एक्ट्रेस मौनी रॉय ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों की एक ऐसी घटना के बारे में बताया है, जिसने उन्हें बुरी तरह झकझोर दिया था, और जिंदगी भर के लिए एक गहरा जख्म दे दिया। यह तब की बात है, जब वह 21 साल की थीं। मौनी ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया, पर उस एक घटना ने उन्हें बहुत बुरी तरह परेशान कर दिया था। मौनी ने इसका खुलासा 'स्पाइस इट अप विद अपूर्वा मखीजा' में किया।
मौनी रॉय ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि वह एक ऑफिस में नैरेशन सेशन के लिए गई थीं, जहां कई लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'मैं 21-22 साल की थी। एक सीन था, जिसमें लड़की स्विमिंग पूल में गिर जाती है, बेहोश हो जाती है और हीरो उसे होश में लाने के लिए मुंह से सांस देता है।'
उसने मौनी रॉय का चेहरा पकड़ा, मुंह से मुंह लगा सांस देकर दिखाया
इसके बाद जो हुआ उससे मौनी रॉय स्तब्ध रह गईं और बुरी तरह हिल गई थीं। वह बोलीं, 'उस आदमी ने सचमुच मेरा चेहरा पकड़ा और मुझे मुंह से मुंह के जरिए सांस लेते हुए दिखाया। उस एक पल के लिए, मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ। मैं कांपने लगी और नीचे भागी। यह बात मुझे काफी देर तक सदमा पहुंचा रही।'
अब इस फिल्म में नजर आएंगी मौनी रॉय
हालांकि, मौनी रॉय ने इस आदमी का नाम नहीं बताया। साथ ही यह बताने से भी परहेज किया कि वह कोई एक्टर, डायरेक्टर या कास्टिंग एजेंट था। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो मौनी रॉय डेविड धवन की फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' में नजर आएंगी। इस रोमांटिक कॉमेडी में पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर भी हैं। यह फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है। मौनी रॉय पिछली बार 'द भूतनी' में नजर आई थीं, जो इसी साल रिलीज हुई थी।
मौनी रॉय ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि वह एक ऑफिस में नैरेशन सेशन के लिए गई थीं, जहां कई लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'मैं 21-22 साल की थी। एक सीन था, जिसमें लड़की स्विमिंग पूल में गिर जाती है, बेहोश हो जाती है और हीरो उसे होश में लाने के लिए मुंह से सांस देता है।'
उसने मौनी रॉय का चेहरा पकड़ा, मुंह से मुंह लगा सांस देकर दिखाया
इसके बाद जो हुआ उससे मौनी रॉय स्तब्ध रह गईं और बुरी तरह हिल गई थीं। वह बोलीं, 'उस आदमी ने सचमुच मेरा चेहरा पकड़ा और मुझे मुंह से मुंह के जरिए सांस लेते हुए दिखाया। उस एक पल के लिए, मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ। मैं कांपने लगी और नीचे भागी। यह बात मुझे काफी देर तक सदमा पहुंचा रही।'
अब इस फिल्म में नजर आएंगी मौनी रॉय
हालांकि, मौनी रॉय ने इस आदमी का नाम नहीं बताया। साथ ही यह बताने से भी परहेज किया कि वह कोई एक्टर, डायरेक्टर या कास्टिंग एजेंट था। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो मौनी रॉय डेविड धवन की फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' में नजर आएंगी। इस रोमांटिक कॉमेडी में पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर भी हैं। यह फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है। मौनी रॉय पिछली बार 'द भूतनी' में नजर आई थीं, जो इसी साल रिलीज हुई थी।
You may also like

वोट चोरी के मुद्दे पर दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली... जानें क्या है कांग्रेस का मेगा प्लान

भाजपा सांसद रविकिशन ने की लालू यादव के बेटे की तारीफ, आखिर वजह क्या है?

'बारामूला' के मानव कौल बोले- सबसे बेहतरीन थे चॉल में बिताए वो दिन, अमीर घरों के बच्चे आर्टिस्ट ही नहीं बन पाते

सुप्रीम कोर्ट के वकील ने क्यों कहा, EC का फर्जीवाड़ा बंद नहीं होगा!

केरल: मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत का आरोप, स्वास्थ्य मंत्री ने जांच का दिया आदेश




