लैंसडाउन
समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर बसा लैंसडाउन हर एडवेंचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां आपको नदी किनारे कैंपिंग, रंग-बिरंगे बाजार, खूबसूरत चर्च और बेहतरीन व्यू पॉइंट्स मिलेंगे। उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन गर्मियों की छुट्टियों के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। यहां आप कैंप में रुक सकते हैं, क्लिफ जंपिंग कर सकते हैं, फॉक्स फ्लाइंग का मजा ले सकते हैं और नेचर वॉक पर निकल सकते हैं। क्योंकि लैंसडाउन में असली सुकून तो कुदरत के बीच ही मिलता है।नोएडा से दूरी: लगभग 243 किलोमीटर (करीब 6 घंटे की ड्राइव)
नैनीताल
नैनीताल, जो कुमाऊं क्षेत्र की पहाड़ियों के बीच बसा है, गर्मियों की छुट्टियों के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां की मशहूर नैनी झील में नौका विहार (बोटिंग) करना तो बनता है ही, साथ ही शहर के बाहर के शांत रास्तों और ट्रेकिंग ट्रेल्स को भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। स्थानीय बाजारों में घूम सकते हैं, तिब्बती स्टॉल से गर्मा-गरम थुकपा खा सकते हैं, या भीमताल जैसे कम भीड़-भाड़ वाले आस-पास के इलाकों में दिनभर की छोटी ट्रिप पर निकल सकते हैं। नोएडा से दूरी: लगभग 294 किमी (करीब 7 घंटे की ड्राइव)
कसौली

कभी ब्रिटिश राज में समर कैपिटल रहा कसौली आज एक पॉपुलर हिल स्टेशन है, जो यहां के पुराने चर्चों की गॉथिक वास्तुकला और घने जंगलों के बीच से दिखते बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए जाना जाता है। इसकी शांत और पुरानी सी खूबसूरती अब प्री-वेडिंग शूट्स के लिए भी काफी पसंद की जा रही है। यहां आने पर एक जगह है जिसे बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए - वो है कसौली ब्रेवरी, जो कि स्कॉच व्हिस्की बनाने वाली देश की सबसे पुरानी डिस्टिलरी है, जो कि आज भी चल रही है।नोएडा से दूरी: 333 किलोमीटर (लगभग 6 घंटे 30 मिनट की ड्राइव)
औली
अगर आप गर्मियों में भी सर्दियों का मजा लेना चाहते हैं, तो औली जरूर जाएं। ये हिल स्टेशन अब धीरे-धीरे लोगों को आकर्षित करने लगा है और यहां कई स्की रिसॉर्ट्स हैं। बर्फ से ढकी पहाड़ियां सिर्फ देखने के लिए नहीं हैं, बल्कि स्की करने के लिए भी बेहतरीन हैं। औली जाएं तो रोपवे की सवारी जरूर करें, क्योंकि ऊपर से झील, हरे मैदान और सफेद ढलानों का नजारा बिल्कुल सपना सा लगता है।नोएडा से दूरी: 382 किलोमीटर (लगभग 9 घंटे 40 मिनट की ड्राइव)
चायल
हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है चायल। अगर आप गर्मियों में किसी शांत और हरी-भरी जगह की तलाश में हैं, तो चायल को जरूर अपनी लिस्ट में शामिल करें। यहां ऊंचे-ऊंचे देवदार और चीड़ के पेड़ हैं, जो इस जगह को और भी सुंदर बनाते हैं। आप चाहें तो यहां ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं या फिर बस प्रकृति की गोद में सुकून भरे पल बिता सकते हैं। यहां घूमने की सबसे खास जगहों में से एक है चायल क्रिकेट स्टेडियम, जो भारत का सबसे ऊंचाई पर बना क्रिकेट ग्राउंड है।नोएडा से दूरी: लगभग 382 किलोमीटर (करीब 8 घंटे की ड्राइव)
मैक्लोडगंज

मैक्लोडगंज वीकेंड पर आराम से वक्त बिताने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। ये एक छोटा सा शहर है, जहां आप ज्यादातर कैफे और मठों तक पैदल ही पहुंच सकते हैं। चाहें तो त्रिउंड ट्रेक पर निकल जाएं या फिर बस पहाड़ों के बीच आराम भी कर सकते हैं। यहां इल्लिटरेटि में गरमा-गरम चाय और टेस्टी खाने का मजा ले सकते हैं। नोएडा से दूरी: 510 किमी (लगभग 10 घंटे 40 मिनट की ड्राइव)
You may also like
विदिशा: पति ने की पत्नी की हत्या, 5 साल पहले की थी लव मैरिज, घरेलू कलह बनी वजह
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों ज्यादा चढ़ती है शराब, जानें वजह ⤙
आग लगने से एक दर्जन झोपड़ी जलकर राख
आतंकी हमले के लिए प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेदार: आर सी पी सिंह
RC Upadhyay Dance: स्टेज पर स्लोली हिलाया फिगर, फैंस हुए दीवाने