Next Story
Newszop

'फुटबॉल जैसा चेहरा है...', तेजस्वी प्रकाश को गोल-मटोल चेहरे के लिए सुनने पड़े ताने, बताया सर्जरी न कराने कारण

Send Push
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं। वह टॉप 5 में पहुंच चुकी हैं। 11 अप्रैल को इसका ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें किसी एक के सर ताज सजेगा। हालांकि उसके पहले एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया और उसमें अपनी शादी से लेकर बॉडी शेमिंग पर रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया कि लोग कैसे-कैसे उन्हें कमेंट करते थे। तेजस्वी प्रकाश ने 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' से बातचीत में बताया कि वह करण कुंद्रा के घर पर उनके पेरेंट्स के साथ रहती हैं और करण भी उनके घर पर उनके माता-पिता के साथ रहते हैं। ऐसे में उन्हें नहीं लगता कि शादी करना जरूरी है। वह खुश हैं। बॉडी शेमिग पर उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं ज्यादा वजन वालों को ही ट्रोल किया जाए। यह पतले लोगों के साथ भी होता है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका वजन कम था और इस कारण उन्हें नेगेटिव कमेंट्स सुनने को मिले थे। तेजस्वी प्रकाश को सर्जरी के मिलते थे सुझावतेजस्वी ने बताया, 'कई बार आपको सजेशन्स मिलते हैं कि अपने शरीर के साथ ऐसा करो, वैसा करो। परफेक्ट दिखने के लिए सर्जरी करवाओ या फिर उसे इम्प्रूव करो। सच कहूं तो मुझे लगता है कि ये एक आसान रास्ता है कि आप पैसे खर्च करके अपने शरीर की खामियों को दूर कर लेते हैं। सर्जरी करवा लेते हैं। ऐसा नहीं कि मैं किसी को जज कर रही हूं, जो ऐसा करते हैं। बल्कि मैं ये कहना चाह रही हूं कि मुझे लगता है कि ये बहुत असान रास्ता है।' तेजस्वी को बॉडी शेमिंग से फर्क नहीं पड़तातेजस्वी प्रकाश ने कहा वह ऐसी इंसान है, जिन्हें अपने शरीर और भगवान ने जैसे बनाया है, उस पर वह गर्व करती हैं। 'वह मुझे ऐसे ही बनाना चाहते थे। अगर लोगों को ये पसंद नहीं तो मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती। इन चीजों को सही करना मेरे हाथ में नहीं है। क्योंकि महिलाओ के लिए खुद से प्यार करना बहुत जरूरी है। अगर आप खुद से और अपने शरीर से प्यार नहीं करते हैं तो आप दूसरों से कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वो आपसे प्यार करेगा। मैं खुद से प्यार करती हूं और भरोसा है कि मैं ऐसी ही हूं। मुझे कोई बॉडी शेमिंग करता है तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। और न पड़ेगा।' तेजस्वी प्रकाश के चेहरे को 'फुटबॉल' बोलते थे लोगतेजस्वी ने कहा, 'मेरा शरीर अजीब है। शरीर पतला है और चेहरा गोल-मटोल है। लोग इस पर कहते कि तुम्हारा तो फुटबॉल जैसा चेहरा है। अभी भी मेरी शक्ल वैसी ही है। मुझे नहीं पता कि मैं इसे बदल पाऊंगी या नहीं। लेकिन मुझे नेगेटिव कमेंट्स से फर्क नहीं पड़ता। मैं पॉजिटिव चीजें करने की कोशिश करती हूं। जैसे कि प्रोटीन खाती हूं और फेस योगा करती हूं। पहले मुझे लालच होता था कि सब कोई अपने शरीर पर पैसे खर्च कर रहा है। सर्जरी करवा रहा है। इसलिए मुझे भी कपवाना है लेकिन मैंने सोचा कि अगर मैं भी वही करूंगी तो मैं अलग कैसे हुई फिर। मेरे दोस्तों ने मुझमें कभी कमी नहीं निकाली। करण मुझे लड्डू बुलाता है। मै खुश हूं।'
Loving Newspoint? Download the app now