जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ। इससे पूरा देश आहत है और गुस्से में है। 'बिग बॉस 18' के विनर और टीवी एक्टर करण वीर मेहरा ने इस हमले की निंदा करते हुए एक कविता बोलते हुए अपना वीडियो शेयर किया था। हालांकि, इसकी वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। एल्विश यादव से लेकर कुशाल टंडन तक ने उनपर तंज कसा, जिसका अब उन्होंने जवाब दिया है। अपनी कविता के पीछे का अर्थ समझाया है। इस कविता को बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने कुछ साल पहले लिखा था। Karan Veer Mehra ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'आंख के बदले आंख से पूरी दुनिया अंधी नहीं हो जाएगी, आखिरी व्यक्ति की भी एक आंख होगी और हम सभी जानते हैं कि वह आखिरी व्यक्ति कौन हो सकता है। लेकिन असली सवाल यह है कि क्या आप नफरत की जंजीर को तोड़कर दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना चाहेंगे? मेरी कविता का बिल्कुल यही मतलब था।' करण वीर मेहरा का पोस्ट करण ने कहा- हम उनसे डरते नहीं हैं इसके अलावा करण ने हमले की निंदा की और कहा, 'पहलगाम हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिसके वे हकदार हैं। हम डरे हुए नहीं हैं। हम डरे हुए नहीं हैं।' सुनील ने कहा था- अगली छुट्टी कश्मीर में उन्होंने आतंकवादी हमले के बाद सुनील शेट्टी के बयान, 'अगली छुट्टी कश्मीर में' का भी हवाला दिया, जिसमें एक्टर ने कहा था कि पर्यटन को बढ़ावा देने और आतंकवादियों को यह दिखाने के लिए कि 'हम उनसे डरते नहीं हैं, अगली छुट्टी कश्मीर में बिताएंगे।' करण ने कविता का वीडियो किया था शेयर करण ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो कह रहे थे, 'बांट दिया इस धरती को, क्या चांद-सतारों का होगा? नदियों को कुछ नाम दिए, बहती धाराओं का क्या होगा? शिव की गंगा भी पानी है, आब-ए-जमजम भी पानी है। पंडित भी पिए मौला भी पिए, तो पानी का मजहब क्या होगा? एक है सूरज, चांद है एक, एक हवा में सांस भी सबकी, नस्लों का करें जो बंटवारा, रहबर वो कौम का ढोंगी है। सवाल तो बस एक ही है, क्या अल्लाह ने मंदिर तोड़ा था या राम ने मस्जिद तोड़ा था? बांट दिया इस धरती को। कोई हिंदू है, कोई मुसलमान, कोई सिख तो कोई ईसाई। बस हमने इंसान ना होने की है कसम खाई।'
You may also like
गुजरात: 'शादी में आए लोगों को बांग्लादेशी समझकर उठा ले गई पुलिस', क्या है पूरा मामला
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ⤙
गोपालगंज में दिव्यांग पिता का इलाज कराने पहुंची बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
प्राइवेट पार्ट काटा-आंखें निकाली बाहर, बिहार में बुजुर्ग को दी ऐसी खौफनाक मौत, सुनकर कांप जाएगी रूह ⤙
महादेव की इन 5 राशियों पर बरस रही कृपा, धन से भर देंगे देंगे तिजोरी होंगे सभी मनोकामना पूर्ण