Next Story
Newszop

नायरा बनर्जी का चेहरा-फिगर देख कास्टिंग डायरेक्टर्स साउथ फिल्मों के लिए बताते परफेक्ट, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Send Push
टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी को हाल ही में 'बिग बॉस 18' में देखा गया था। इसके पहले वह कई टीवी शोज कर चुकी हैं। उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि अब उन्होंने एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनके शरीर को लेकर एक नसीहत दी थी। उन्हें देखकर कहा था कि वह साउथ की फिल्मों के लिए बेहतर हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि सब मुंह पर ही बोल देते हैं। नायरा बनर्जी ने बताया कि उन्होंने एक्टिंग में आने से पहले लॉ स्कूल में एडमिशन लिया था। क्योंकि उनके परिवार में कोई भी वकील नहीं था। लॉ के अलावा, उन्हें डांस का भी शौक था और वह एक डांसर बनना चाहती थीं। वह कॉलेज में डांस और फैशन शो में हिस्सा लेती थीं। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कैसे पहले कास्टिंग डायरेक्टर्स ने उनके चेहरे और शरीर के कारण उन्हें साउथ की फिल्मों के लिए परफेक्ट कहा था। नायरा बनर्जी को देख कास्टिंग डायरेक्टर्स कहते नायरा बनर्जी ने बताया, 'मैंने हमेशा कास्टिंग डायरेक्टर्स को कहते सुना है, तुम्हारा चेहरा और शरीर साउथ इंडियन फिल्मों के लिए परफेक्ट है। मैं उस समय थोड़ी कामुक और इतनी पतली नहीं थी। ये लोग बोल लेते हैं मुंह पर कि आपका फेस और फिगर साउथ मूवीज वाला है। मैं कहती कि मैं नहीं करना चाहती। मैंने कभी भी साउथ की फिल्में नहीं देखी हैं। एक कास्टिंग डायरेक्टर ने श्रीदेवी और दूसरे लेजेंड्री एक्टर्स के नाम लिए और बताया कि साउथ इंडियन फिल्में भी अच्छी होती हैं।' नायरा बनर्जी के पापा ने फिल्मों के लिए मना कियानायरा बनर्जी के मुताबिक, जब उन्होंने घर जाकर अपने माता-पिता को इस ऑफर के बारे में बताया तो उनके पापा ने मना कर दिया। और मां ने तो सलाह दी कि वह इस बारे में भूल जाएं क्योंकि वो किसी ऐसे इंसान को नहीं जानती, जिससे वह गाइडेंस ले सकें। नायरा ने बताया कि उनके पेरेंट्स ने हालांकि ये जरूर कहा था कि अगर कोई साथ में मुंबई जा रहा है तो वह एक बार को मौका दे सकते हैं। क्योंकि ज्योतिषों ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि लड़की क्रिएटिव फील्ड में कुछ करेगी। नायरा बनर्जी ने पढ़ाई के लिए एक्टिंग छोड़ीनायरा बनर्जी ने संस्कृत टीवी शो 'कादम्बरी' में काम किया था। उन्होंने बताया कि साउथ इंडस्ट्री में बहुत कॉम्पटीशन है और जब उन्हें बड़ी फिल्मों और लीड रोल्स के ऑफर्स मिलने लगे तो उन्होंने पढ़ाई पर फोकस करने के लिए ऑफर्स रिजेक्ट कर दिए। लोग उनसे कहते थे कि वह एक्टिंग के बजाए पढ़ाई को प्रायोरिटी दे रही हैं, 'आप पढ़ाई के लिए एक्टिंग छोड़ रही हैं। ये क्या बकवास है!'
Loving Newspoint? Download the app now