अगली ख़बर
Newszop

Bigg Boss 19 LIVE: घरवालों ने बिग बॉस को दी धमकी तो मची भसड़, अभिषेक-अमल लड़ाई में मारने दौड़े, सबने माइक उतारा

Send Push
'बिग बॉस 19' में आज के एपिसोड में भी उतनी ही लड़ाई और चिल्लम चिल्ली देखने को मिलेगी जितनी रोज होती है लेकिन एक पायदान ऊपर। बात हाथापाई पर भी आ जाती है। अभिषेक और अमल के बीच जबरदस्त कहासुनी होने वाली है, जिसके बाद उनकी लड़ाई कुनिका से भी होती है और वो उन्हें काफी कुछ बोल जाते हैं। वहीं बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि वो उन्हें धमकी न दें, वे सारे अपने माइक निकालकर रख देते हैं। जानिए आज के हाइलाइट्स।



आज के एपिसोड की शुरुआत अमल और उनके ग्रुप के बात करने से होती है कि जीशान कादरी दूसरे ग्रुप में जाने की कोशिश कर रहे हैं। उधर जीशान भी बैठकर अशनूर और अभिषेक से बात करते नजर आ रहे हैं। कुनिका जी बैठकर घरवालों के बारे में बता रही हैं कि उनके हिसाब से किसकी पर्सनैलिटी कैसी है।



तान्या और नेहल कैप्टेंसी से बाहरदूसरे दिन का टास्क शुरू होता है और इसमें केयरटेकर बनते हैं जीशान कादरी। वो मस्ती-मजाक करते हैं और डायनासोर के बोलने पर वो तान्या को बुलाते हैं। तान्या आकर नेहल को कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर देती हैं। अगली केयरटेकर बनती हैं नेहल और वो फरहाना को बुलाती हैं। फरहाना आकर तान्या को रेस से बाहर कर देती हैं।







अशनूर आईं और भिड़ गए अमल-अभिषेकअगली बारी आती है अशनूर के केयरटेकर बनने की। इसमें बहुत ज्यादा बवाल होता है। इसी बार अमल और अभिषेक की लड़ाई हो जाती है। अशनूर जितना बोलती हैं उतना ही अभिषेक और अमल। दोनों की लड़ाई में घरवाले भी पड़ जाते हैं और बहुत ज्यादा भसड़ मच जाती है। अमल कहते हैं 'भाड़ में जाए टास्क और बिग बॉस।' अभिषेक अमल को मारने दौड़ते हैं लेकिन घरवाले पकड़ लेते हैं।



अमल ने गुस्से में पार कर दी हदझगड़े में अमल अशनूर को लेकर कुछ ऐसा कह देते हैं जिसके बाद अशनूर काफी गुस्सा हो जाती हैं और बोलती हैं कि इस बात पर एक्शन होना चाहिए। अमल गुस्से में चिल्लाते हैं और कहते हैं कि 'शनिवार को कोई भी बोले तो मैं देख लूंगा।' शहबाज उन्हें समझाने के लिए उनके पास जाते हैं लेकिन अमल कहते हैं कि 'खानदान खत्म कर दूंगा, क्या समझता है वो।'







कुनिका से भिड़े अमल, सबने माइक उताराअमल आकर कुनिका से भिड़ जाते हैं कि वो गलत बातें कर रही हैं और घरवालों को उनके बारे में सब झूठ बोल रही हैं। वो कुनिका पर चढ़ जाते हैं। ऐला लग रहा है कि कुनिका की बात से पूरा घर दहल रहा है। हर कोई गुस्से में माइक निकालने लगता है। जीशान कहते हैं कि हर कोई माइक उतार दो जब तक बिग बॉस अशनूर को कन्फेशन रूम में नहीं बुलाते हैं।







घरवालों पर फटे बिग बॉस, फरहाना रहेंगी कैप्टनटास्क के बीच में ही बिग बॉस की अनाउंसमेंट होती है कि घरवाले उन्हें धमकी दे रहे हैं। वो सबको लिविंग एरिया में बैठाकर काफी कुछ सुनाते हैं। वो सभी को कहते हैं कि वो उनपर सवाल उठाने वाले कोई नहीं होते हैं। वो कहते हैं कि बात-बात पर कन्फेशन रूम की डिमांड क्यों हो रही है। बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क रद्द कर दिया और अनाउंस किया कि फरहाना ही इस हफ्ते भी घर की कैप्टन रहेंगी।



न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें