कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक अपनी हाजिरजवाबी से सबके चेहरे पर मुस्कान लाते रहते हैं। वह इस वक्त 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आ रहे हैं, जिसमें पत्नी कश्मीरा शाह के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिल रही है। वह इस शो में भी लोगों को खूब हंसाते हैं। हालांकि इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने फिटनेस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देख हर कोई हैरान है। उनके डोले-शोले देख कुछ लोगों को कपिल शर्मा की सपना की याद भी आ रही है। कृष्णा अभिषेक 41 साल के हैं। दो बच्चों के पिता भी हैं। एक कमाल के एक्टर और कॉमेडियन तो है हीं। साथ ही डांस भी शानदार करते हैं। हालांकि अक्सर इन्हें इनके मामा एक्टर गोविंदा से कम्पेयर किया जाता है, जिसको ये एक कॉम्प्लीमेंट की तरह लेते हैं। और फैंस को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। अब इन्होंने अपनी कुछ ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह एकदम 'जोश' के शाहरुख खान लग रहे हैं। कृष्णा अभिषेक का ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान लोगकृष्णा अभिषेक अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में डोले-शोले दिखा रहे हैं। उनके फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें देखकर हर कोई शॉक्ड है। वह अपनी टोन बॉडी को फ्लॉन्ट कर रहे हैं। कैप्शन में लिखा है, 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त लेकिन मैं खुश हूं कि रास्ते पर निकल को चुके हैं। मंजिल तक पहुंच जाएंगे। खुद पर बहुत मेहनत कर रहा हूं। जल्द ही रिजल्ट दिखेगा।' यहां एक्टर ये बता रहे हैं कि वह वर्कआउट पर ध्यान दे रहे हैं और जल्द ही अपना कायाकल्प करके फैंस से रूबरू होंगे। कृष्णा अभिषेक की तस्वीरों पर रिएक्शनअब इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, 'लुक्स और टैलेंट तो था ही। अभी बॉडी भी जुड़ गया।' एक ने लिखा, 'जोश मूवी के ऑडिशन के लिए आप भी गए थे ना?' एक ने लिखा, 'क्या फायदा बॉडी बना कर, जब कपिल सर आपको सपना बना देंगे।' एक ने लिखा, 'क्या मतलब बॉडी का कपिल भाई तो साड़ी पहनवा के ही कॉमेडी करवाएंगे।' एक ने लिखा, 'लगता है कि आजकल किसी कारखाने में जॉब मिली है।' एक ने लिखा, 'भाई 18 साल से आपको देख रहे हैं। हमेशा से हैंडसम हो आप।'
You may also like
गुजरात: 'शादी में आए लोगों को बांग्लादेशी समझकर उठा ले गई पुलिस', क्या है पूरा मामला
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ⤙
गोपालगंज में दिव्यांग पिता का इलाज कराने पहुंची बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
प्राइवेट पार्ट काटा-आंखें निकाली बाहर, बिहार में बुजुर्ग को दी ऐसी खौफनाक मौत, सुनकर कांप जाएगी रूह ⤙
महादेव की इन 5 राशियों पर बरस रही कृपा, धन से भर देंगे देंगे तिजोरी होंगे सभी मनोकामना पूर्ण