टीवी एक्टर पार्थ समथान करीब पांच साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। चर्चा है कि वो फेमस सीरियल 'सीआईडी 2' में शामिल हो सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, खबर ये भी है कि वो एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम की जगह लेने वाले हैं। हालांकि, अभी तक इसकी ऑफिशियली पुष्टि नहीं हुई है।गॉसिप टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, Parth Samthaan इस समय 'सीआईडी 2' शो के निर्माताओं के साथ नए एसीपी प्रद्युमन बनने के लिए बातचीत कर रहे हैं। ब्रेक पर हैं शिवाजी साटम इससे पहले इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि दिग्गज एक्टर शिवाजी साटम 'सीआईडी 2' को अलविदा कहने वाले हैं। कथित तौर पर एसीपी प्रद्युमन एक बम विस्फोट का शिकार होने के बाद मारे जाएंगे। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी पुष्टि की है कि एक्टर इस समय ब्रेक पर हैं और शो के लिए शूटिंग नहीं कर रहे हैं। और अब पार्थ समथान के नए एसीपी बनने को लेकर चर्चा जोरशोर से हो रही है। पार्थ का टीवी से बॉलीवुड तक का सफर पार्थ ने 'बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वो पृथ्वी सान्याल के रोल में नजर आए थे। लेकिन उन्हें 'कैसी ये यारियां' में मानिक मल्होत्रा के किरदार से पहचान मिली। इसमें उनके साथ नीति टेलर नजर आई थीं। फिल्म के पांच सीजन आ चुके हैं। इसके बाद पार्थ को एकता कपूर के 'कसौटी जिंदगी की 2' में अनुराग बसु के रोल में देखा गया। उनके साथ एरिका फर्नांडिस थीं। पार्थ ने 2024 में 'घुड़चढ़ी' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसमें संजय दत्त, खुशाली कुमार, रवीना टंडन और अरुणा ईरानी भी नजर आए।
नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं CIDCID की बात करें तो सोनी टीवी पर 20 साल तक सफल परफॉर्मेंस के बाद शो का पहला सीजन 27 अक्टूबर 2018 को बंद हो गया। इस सीरियल में आदित्य श्रीवास्तव सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत और दयानंद शेट्टी सीनियर इंस्पेक्टर दया के रूप में शामिल थे। CID 2 काफी उम्मीदों के बाद 21 दिसंबर 2024 को सोनी टीवी पर वापस आया, जिसमें मुख्य किरदारों को वापस लाया गया। ये नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

You may also like
SRH vs GT: डीएसपी सिराज ने अभिषेक शर्मा को किया 'अरेस्ट', हाथ मलती रह गईं काव्या मारन
500 रुपये से कम में बेस्ट GB डेली डेटा प्लान – जियो, एयरटेल और वीआई के सबसे बेहतरीन ऑप्शंस ⁃⁃
सुभाष घई ने जोगेश्वरी में अपने दो फ्लैट 11.61 करोड़ रुपये में बेचे
जमीन के झगड़े में थाने पहुंची महिला, DSP ने फेवर के बदले कराया ओरल सेक्स, Shocking Video लीक.… ⁃⁃
IPL 2025 SRH vs GT: गुजरात-हैदराबाद के बीच मुकाबला शुरू, SRH के खिलाफ GT का पलड़ा भारी