विशाखापत्तनम: फॉर्म में लौटी स्मृति मंधाना (80) और प्रतिका रावल (75) के बीच पहले विकेट की 155 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने महिला वर्ल्ज कप के महत्वपूर्ण मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 330 रन बनाए। हालांकि अनाबेल सदरलैंड ने पांच विकेट चटकाकर मेजबान पारी को सात गेंद पहले ही समेट दिया।
पिछले तीन मैचों में नाकाम रहा भारत का शीर्षक्रम इस अहम मुकाबले में अपेक्षाओं पर खरा उतरा और लगभग खचाखच एसीए वीडीसीए स्टेडियम पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा हरलीन देयोल (38), जेमिमा रौड्रिग्स (33) और रिचा घोष (32) ने भी उपयोगी पारियां खेली। निचले क्रम से हालांकि इस बार कोई योगदान नहीं मिल सका और आखिरी छह विकेट 36 रन पर गिरने से भारतीय पारी 48 . 5 ओवर में खत्म हो गई। सदरलैंड ने 9.5 ओवर में 40 रन बनाकर पांच विकेट लिये जबकि दस ओवर में 75 रन देने वाली बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू ने तीन विकेट चटकाये।
भारत ने बनाया महिला वर्ल्ड कप में अपना सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है। 330 रन महिला वर्ल्ड कप में भारत का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत का सबसे बड़ा टोटल महिला वर्ल्ड कप में 8 विकेट पर 317 रन था, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2022 में बनाया था।
स्मृति मंधाना ने भी रचा इतिहास एक कैलेंडर वर्ष में महिला क्रिकेट में 1000 या अधिक रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बनी स्मृति ने आठवें ओवर में मोलिनू को एक छक्का और दो चौके जड़ने के साथ इस आंकड़े को छुआ। उन्हें इस मैच से पहले एक हजार वनडे रन पूरे करने के लिये 18 रन की जरूरत थी । उन्होंने आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का 28 साल पुराना एक वर्ष में 970 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं 66 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 रन बनाने वाली स्मृति ने वनडे क्रिकेट में पांच हजार रन भी पूरे कर लिये और यह कमाल करने वाली वह दुनिया की पांचवीं और मिताली राज के बाद भारत की दूसरी बल्लेबाज बन गई।
पिछले तीन मैचों में नाकाम रहा भारत का शीर्षक्रम इस अहम मुकाबले में अपेक्षाओं पर खरा उतरा और लगभग खचाखच एसीए वीडीसीए स्टेडियम पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा हरलीन देयोल (38), जेमिमा रौड्रिग्स (33) और रिचा घोष (32) ने भी उपयोगी पारियां खेली। निचले क्रम से हालांकि इस बार कोई योगदान नहीं मिल सका और आखिरी छह विकेट 36 रन पर गिरने से भारतीय पारी 48 . 5 ओवर में खत्म हो गई। सदरलैंड ने 9.5 ओवर में 40 रन बनाकर पांच विकेट लिये जबकि दस ओवर में 75 रन देने वाली बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू ने तीन विकेट चटकाये।
भारत ने बनाया महिला वर्ल्ड कप में अपना सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है। 330 रन महिला वर्ल्ड कप में भारत का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत का सबसे बड़ा टोटल महिला वर्ल्ड कप में 8 विकेट पर 317 रन था, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2022 में बनाया था।
स्मृति मंधाना ने भी रचा इतिहास एक कैलेंडर वर्ष में महिला क्रिकेट में 1000 या अधिक रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बनी स्मृति ने आठवें ओवर में मोलिनू को एक छक्का और दो चौके जड़ने के साथ इस आंकड़े को छुआ। उन्हें इस मैच से पहले एक हजार वनडे रन पूरे करने के लिये 18 रन की जरूरत थी । उन्होंने आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का 28 साल पुराना एक वर्ष में 970 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं 66 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 80 रन बनाने वाली स्मृति ने वनडे क्रिकेट में पांच हजार रन भी पूरे कर लिये और यह कमाल करने वाली वह दुनिया की पांचवीं और मिताली राज के बाद भारत की दूसरी बल्लेबाज बन गई।
You may also like
यूपी में पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर शादी की तस्वीर साझा की
हनुमान चालीसा के बीच अचानक से आ गया बंदर, आते ही किया ऐसा काम देखकर आंखें फटी रह जाएंगी
दिल्ली में इस साल अभी तक 199 दिन हवा रही साफ : सिरसा
दिल्ली में 'जनरल गश्त' अभियान : आधी रात से तड़के तक सड़कों पर रही पुलिस की जबर्दस्त मौजूदगी
Satellite Toll System In India: रूस, अमेरिका और यूरोप... किसी पर नहीं भरोसा! टल गया सैटेलाइट टोल सिस्टम शुरू करने का प्लान