वाइजेग: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, भारतीय महिला टीम ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 155 रन की गजब साझेदारी की। मंधाना 80 तो प्रतिका 75 रन बनाकर आउट हुईं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 331 रन का टारगेट दिया था। हालांकि, पारी के 29वें ओवर में भारत को 5 पेनल्टी रन दिए गए। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान से एक बड़ा ब्लंडर हो गया।
भारत को क्यों मिले 5 पेनल्टी रन?एनाबेल सदरलैंड की धीमी गेंद पर प्रतिका रावल ने जोरदार स्लॉग स्वीप मारने की कोशिश की, पर वह चूक गईं और गेंद सीधे विकेटों के पीछे एलिसा हीली को चकमा देती हुई निकल गई। इसके बाद, गेंद जमीन पर रखे हीली के हेलमेट से टकराई और फिर डीप फाइन लेग तक चली गई। एलिसा हीली का बॉल न पकड़ना ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ा क्योंकि भारत को मुफ्त के 5 रन मिल गए।
एमसीसी रूल बुक के नियम 28.3.2 के मुताबिक, अगर गेंद मैदान पर रखे फील्डिंग टीम के हेलमेट से टकराती है, तो अंपायर बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 पेनल्टी रन देता है।
नियम यह भी कहता है कि, 'हेलमेट से टकराने से पहले बल्लेबाजों ने जितने रन पूरे कर लिए हैं, वे रन तो गिने जाएंगे ही, साथ ही अगर गेंद टकराने के समय बल्लेबाज एक-दूसरे को पार कर चुके थे, तो उस दौड़ रहे रन को भी जोड़ा जाएगा।' हालांकि, भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच में गेंद के हेलमेट से टकराने से पहले बल्लेबाज एक-दूसरे को पार नहीं कर पाए थे। इसलिए, बल्लेबाजी करने वाली टीम को कोई और अतिरिक्त रन नहीं दिया गया।
भारत को क्यों मिले 5 पेनल्टी रन?एनाबेल सदरलैंड की धीमी गेंद पर प्रतिका रावल ने जोरदार स्लॉग स्वीप मारने की कोशिश की, पर वह चूक गईं और गेंद सीधे विकेटों के पीछे एलिसा हीली को चकमा देती हुई निकल गई। इसके बाद, गेंद जमीन पर रखे हीली के हेलमेट से टकराई और फिर डीप फाइन लेग तक चली गई। एलिसा हीली का बॉल न पकड़ना ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ा क्योंकि भारत को मुफ्त के 5 रन मिल गए।
एमसीसी रूल बुक के नियम 28.3.2 के मुताबिक, अगर गेंद मैदान पर रखे फील्डिंग टीम के हेलमेट से टकराती है, तो अंपायर बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 पेनल्टी रन देता है।
नियम यह भी कहता है कि, 'हेलमेट से टकराने से पहले बल्लेबाजों ने जितने रन पूरे कर लिए हैं, वे रन तो गिने जाएंगे ही, साथ ही अगर गेंद टकराने के समय बल्लेबाज एक-दूसरे को पार कर चुके थे, तो उस दौड़ रहे रन को भी जोड़ा जाएगा।' हालांकि, भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच में गेंद के हेलमेट से टकराने से पहले बल्लेबाज एक-दूसरे को पार नहीं कर पाए थे। इसलिए, बल्लेबाजी करने वाली टीम को कोई और अतिरिक्त रन नहीं दिया गया।
You may also like
इतने बड़े तपस्वी होकर भी परशुराम जी ने` क्यों काटा अपनी मां का गला? यहां पढ़िए पूरी कथा…
आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी है : पूर्व केंद्रीय मंत्री
“आयुर्वेद में पुरुषों के लिए वरदान है ये` पौधा – मिल जाए तो संभालकर रखें!”…..
Box Office: 'कांताराः चैप्टर 1' की दहाड़ ने 'जवान' को भी दी धोबी-पछाड़, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' हुई बेहाल
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6` जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी