Next Story
Newszop

प्रेमी से शादी कराओ वरना. ब्लेड लेकर थाने पहुंची युवती को देख पुलिस रह गई दंग, फिर जो हुआ!

Send Push

परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उन्होंने बेटी पर सख्ती शुरू कर दी। मौका पाकर सोमवार को युवती थाने पहुंच गई। हाथ में ब्लेड था। बोली-प्रेमी से मेरी शादी कराई जाए, अन्यथा वह जान दे देगी।

पुलिस ने युवती व प्रेमी के परिजनों को कोतवाली बुलाया। शादी की रजामंदी होने पर युवती को परिजनों के साथ भेज दिया।

यह है पूरा मामला

यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले किसान की बेटी का प्रेम प्रसंग दो साल से पड़ोसी युवक से चल रहा था। इस दौरान प्रेम प्रसंग की जानकारी युवती के परिजनों को हो गई। लिहाजा उन्होंने बेटी पर सख्ती करना शुरू कर दिया।

परिजनों की सख्ती के बाद प्रेमी से उसकी बात होनी बंद हो गई। सोमवार को मौका पाकर युवती कोतवाली पहुंच गई। उसके हाथ में ब्लेड था। युवती से पुलिसकर्मियों ने बात की तो उसने बताया कि वह गांव के युवक से प्रेम करती है। दोनों के परिजन शादी करने से इनकार कर रहे हैं।

उसने कहा कि यदि प्रेमी से उसकी शादी नहीं हुई तो वह कोतवाली में ही जान दे देगी। पुलिसकर्मियों ने उसे समझा कर शांत किया तथा परिजनों को बुला लिया। बाद में प्रेमी के परिजनों को भी बुला लिया गया, जहां दोनों पक्षों में बातचीत हुई तथा वह प्रेमी युगल की शादी के लिए राजी हो गए।

इस पर युवती को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि परिजन शादी के लिए राजी हो गए हैं। लिहाजा, युवती को घर भेज दिया है।

Loving Newspoint? Download the app now