परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उन्होंने बेटी पर सख्ती शुरू कर दी। मौका पाकर सोमवार को युवती थाने पहुंच गई। हाथ में ब्लेड था। बोली-प्रेमी से मेरी शादी कराई जाए, अन्यथा वह जान दे देगी।
पुलिस ने युवती व प्रेमी के परिजनों को कोतवाली बुलाया। शादी की रजामंदी होने पर युवती को परिजनों के साथ भेज दिया।
यह है पूरा मामला
यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले किसान की बेटी का प्रेम प्रसंग दो साल से पड़ोसी युवक से चल रहा था। इस दौरान प्रेम प्रसंग की जानकारी युवती के परिजनों को हो गई। लिहाजा उन्होंने बेटी पर सख्ती करना शुरू कर दिया।
परिजनों की सख्ती के बाद प्रेमी से उसकी बात होनी बंद हो गई। सोमवार को मौका पाकर युवती कोतवाली पहुंच गई। उसके हाथ में ब्लेड था। युवती से पुलिसकर्मियों ने बात की तो उसने बताया कि वह गांव के युवक से प्रेम करती है। दोनों के परिजन शादी करने से इनकार कर रहे हैं।
उसने कहा कि यदि प्रेमी से उसकी शादी नहीं हुई तो वह कोतवाली में ही जान दे देगी। पुलिसकर्मियों ने उसे समझा कर शांत किया तथा परिजनों को बुला लिया। बाद में प्रेमी के परिजनों को भी बुला लिया गया, जहां दोनों पक्षों में बातचीत हुई तथा वह प्रेमी युगल की शादी के लिए राजी हो गए।
इस पर युवती को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि परिजन शादी के लिए राजी हो गए हैं। लिहाजा, युवती को घर भेज दिया है।
You may also like
नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पंजाब सरकार प्रतिबद्ध : अमन अरोड़ा
भारत में मेरी पत्नी मुझसे भी बड़ी हस्ती हैं : अमेरिकी उपराष्ट्रपति
विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर 'जग्गू दादा' ने दिया खास संदेश
सिविल सेवा परीक्षा : तीसरे प्रयास में शक्ति बनी टॉपर, कभी दो नंबर से रह गई थी
टैरिफ वॉर के बावजूद इस साल 6.2 प्रतिशत रहेगी भारत की विकास दर : आईएमएफ