ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखकर हमारा खून खौल उठता है। आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाओगे कि हंसू या रोऊँ?
संविधान मानते हैं कानून नहीं: वायरल हुए वीडियो में कुछ महिलाएं दिख रही हैं। ये महिलाएं कहती हैं कि आप कानून की बात कर रहे हो, हम हिंदुस्तान का कानून मानते ही नहीं है। ऐसे कानून से तो अच्छा है कि आदमी बिना कानून का रहे। यहां का कानून एकदम बकवास है। महिलाओं की ये बातें सुनकर उससे पूछा जाता है कि कहां से हैं तो वो जवाब देती हैं कि लखनऊ से हैं। फिर उनसे पूछा जाता है कि संविधान को मानती हैं। इसके जवाब में मुस्लिम महिलाएं कहती हैं कि हम संविधान को बिलकुल मानते हैं।
सीरिया भेजो इन्हें वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि लगता है इन्हें भी मुग़ल लेकर आए थे। एक यूजर ने लिखा है कि तो जाओ पाकिस्तान और बांग्लादेश। मानो वहां का कानून। एक यूजर ने लिखा है कि इन औरतों को सीरिया भेज देना चाहिए।
You may also like
रास्ते में शव यात्रा दिखे तो तुरंत करें यह काम, किस्मत संवर जायेगी, बरकत भी होगी‹ ⤙
हाथ में कपूर रखकर करें इस मंत्र का जाप. गृह क्लेश से सुख-शांति और समृद्धि मिलेगी ⤙
साप्ताहिक राशिफल : 29 अप्रैल से 05 मई के बीच धन कमाने के मामले सबसे आगे निकल जाएँगी ये राशिया
Kota Factory सीजन 4 की पुष्टि, लेकिन रिलीज़ की तारीख अभी भी अनजान
यहां मां काली की मूर्ति को आता है बहुत पसीना, कूलर से भी नहीं मिटती गर्मी, 4 घंटे चलता है AC ⤙