विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है और वो भारत के पहले और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है.
विराट कोहली को इस आंकड़ें को छून के लिए 17 रनों से लिए जरूरत थी. कोहली ने जैसे ही ट्रेंट बोल्ट की गेंद को बाउंड्री के पार भेजा, वैसे ही उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर किया.
बता दें, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
विराट कोहली ने इस मुकाबले से पहले 402 मैचों की 385 पारियों में 41.47 की औसत और 134.20 की स्ट्राइक रेट से 12983 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 98 अर्द्धशतक आए. विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 का रहा.
विराट कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 13 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड ने 13 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है.
टी20 क्रिकेट में 13000 रन (पारियों के हिसाब से)
- 14562 - क्रिस गेल (381)
- 13001* - विराट कोहली (386)
- 13610 - एलेक्स हेल्स (474)
- 13557-शोएब मलिक (487)
- 13537 - किरोन पोलार्ड (594)
क्रिस गेल ने अपने टी20 करियर में 463 मैचों की 455 पारियों में 36.22 की औसत और 144.75 की स्ट्राइक रेट से 14562 रन बनाए हैं. गेल के बल्ले से 22 शतक और 88 अर्द्धशतक आए हैं. गिल का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 175 है.
वहीं एलेक्स हेल्स ने 494 मैचों की 490 पारियों में 30.04 की औसत और 145.28 की स्ट्राइक रेट से 13610 रन बनाए हैं. एलेक्स हेल्स ने टी20 क्रिकेट में 7 शतक और 85 अर्द्धशतक लगाए हैं.
शोएब मलिक ने 555 मैचों की 514 पारियों में 36.05 की औसत और 127.29 की स्ट्राइक रेट से 13557 रन बनाए हैं. शोएब मलिक टी20 क्रिकेट में अभी तक एक बार भी शतक नहीं लगा पाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 95 रन है.
वहीं कीरोन पोलार्ड ने 695 मैचों की 617 पारियों में 31.33 की औसत और 150.19 की स्ट्राइक रेट से 13537 रन बनाए हैं. पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में एक शतक और 61 अर्द्धशतक लगाए हैं.
You may also like
आयुर्वेदिक पाउडर से तेजी से घटाएं वजन और पाएं स्वास्थ्य लाभ
आज का वृश्चिक राशिफल, 17 अप्रैल 2025 : करियर में मिश्रित परिणाम मिलेंगे, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें
दुनिया की 10 सबसे टफ डिग्रियां कौन सी हैं? इन्हें पाने में छूट जाते हैं अच्छे-अच्छों के पसीने!
17 अप्रैल से होने वाली है इन राशियों में दुर्गा जी की कृपा होगा लाभ देखिए…
Daily Horoscope for April 17, 2025: Insights Into Your Zodiac Sign's Fortune