दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से जारी आफत भरी बारिश ने अब हापुड़ जिले में भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसके चलते पूरे शहर में जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। स्थिति की गंभीरता और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है।आज बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूलहापुड़ की जिलाधिकारी (डीएम) मेधा रूपम ने आज यानी गुरुवार 4 सितंबर 2025 को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा, जिसमें नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं शामिल हैं।क्यों लिया गया यह फैसला?यह फैसला बुधवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण लिया गयाहै.बारिश की वजह से शहर के ज़्यादातर इलाकों और गांवों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है. स्कूल जाने वाले रास्ते तालाब बन चुके हैं,जिससे बच्चों और शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी से बचने और बच्चों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देते हुए यह आदेश जारी किया गया है.शहर का हाल-बेहालभारी बारिश ने आम जनजीवन को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। सड़कों पर पानी भरने से यातायात की गति धीमी हो गई है और निचले इलाकों में बने घरों में पानी घुसने की खबरें हैं। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है, जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है।जिला प्रशासन ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे आज अपने बच्चों को स्कूल न भेजें और उन्हें घर पर ही सुरक्षित रखें। स्कूलों को भी इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
You may also like
पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा तोड़ने वाले को कड़ी सजा मिलनी चाहिए : आनंद दुबे
लव, ड्रामा और सस्पेंस का तड़का, 'दूरियां' के प्रोमो में सूरज के रोल में छाए समर्थ जुरेल
बाबा रामदेव ने जीएसटी दरों में बदलाव पर की पीएम मोदी की सराहना, कहा- इस फैसले से बढ़ेगा उत्पादन
एमएसएमई से जुड़े जीएसटी सुधारों के लिए जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी का जताया आभार
सिर्फ 1.35 लाख में! TVS Ronin 250 के फीचर्स देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे