Top News
Next Story
Newszop

रामगढ़ में 35 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई जेएसएससी की परीक्षा

Send Push

रामगढ़, 21 सितंबर (हि.स.)। जिले में जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण और सदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। शनिवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीसी चंदन कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिले में 35 परीक्षा केंद्रों पर जेएसएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी।

पहले दिन कुल 10452 परीक्षार्थी इसमें शामिल होने वाले थे। लेकिन परीक्षा के दौरान सिर्फ 5602 परीक्षार्थी उपस्थित हो सके। 4850 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। साथ ही परीक्षा केंद्रों के चारों तरफ पुलिस जवान भी मुस्तैद थे। इसके अलावा 10 फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी काम कर रही थी। सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 तक तीन पालियों में परीक्षा संपन्न हुई। रामगढ़ जिले में 22 सितंबरको भी परीक्षा आयोजित होगी जिसमें लगभग 10 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है।

Loving Newspoint? Download the app now