अगली ख़बर
Newszop

निवेश के 'जादूगर' ने खोला राज: सोना छोड़ो, इस 'सस्ती धातु' में लगाओ पैसा, मिलेगा मोटा मुनाफा

Send Push

जब भी सुरक्षित निवेश की बात आती है,तो हम भारतीयों के दिमाग में सबसे पहले एक ही पीली धातु का नाम आता है - सोना। धनतेरस हो या कोई और मौका,सोना खरीदना हमारी पहली पसंद होता है।लेकिन सोचिए,अगर निवेश की दुनिया का कोई बहुत बड़ा‘गुरु’,कोई ऐसा शख्स जिसे दुनिया‘निवेश का जादूगर’मानती हो,आपसे कहे कि सोना नहीं,बल्कि उससे कहीं सस्ती चीज में पैसा लगाना इस वक्त ज्यादा समझदारी है?जी हाँ,दुनिया के सबसे सम्मानित और दिग्गज निवेशकों में से एक,जिम रोजर्स (Jim Rogers),ने ठीक यही बात कही है। उन्होंने एक इंटरव्यू में साफ-साफ कहा है कि अगर आज उन्हें सोना और चांदी में से किसी एक में पैसा लगाना हो,तो वह बिना सोचेचांदीको चुनेंगे।तो आखिर क्यों है चांदी,सोने से बेहतर सौदा?जिम रोजर्स जैसे बड़े निवेशक हवा में बातें नहीं करते। उनकी इस पसंद के पीछे एक बहुत ही सीधी और सरल सी वजह है,जिसे आप भी आसानी से समझ सकते हैं:सोना है अपने शिखर पर,चांदी है अभी भी‘सस्ती’:इसे ऐसे समझिए - सोना इस वक्त अपने अब तक के सबसे महंगे दाम (All-Time High)के आसपास बिक रहा है। यानी,यह पहले ही बहुत महंगा हो चुका है।वहीं दूसरी ओर,चांदी की कीमत अभी भी अपने ऑल-टाइम हाई सेलगभग50%नीचेहै।मुनाफे की गुंजाइश (Potential for Growth):अब आप खुद सोचिए,जो चीज पहले से ही अपनी सबसे ऊंची कीमत पर है,उसमें यहां से बहुत ज्यादा उछाल आने की गुंजाइश कम होती है। लेकिन जो चीज अपनी असली कीमत से आधी पर मिल रही है,उसमें बढ़ने और आपको मोटा मुनाफा देने की संभावना कई गुना ज्यादा होती है। जिम रोजर्स का दांव इसी गणित पर है। उनका मानना है कि चांदी में सोने के मुकाबले बढ़ने की क्षमता बहुत ज्यादा है।तो क्या अपना सोना बेच दें?बिल्कुल नहीं! जिम रोजर्स ने यह भी साफ किया कि वह अपना सोना बेच नहीं रहे हैं। सोना हमेशा से एक सुरक्षित निवेश रहेगा। उनका कहने का मतलब यह है कि अगर आपआज,नया निवेशकरने की सोच रहे हैं,तो सोने की जगह चांदी में पैसा डालना ज्यादा फायदेमंद सौदा हो सकता है।साफ शब्दों में कहें तो,जहां सोना आपके पैसे को‘सुरक्षित’रखता है,वहीं चांदी इस वक्त आपके पैसे को‘बढ़ाने’का एक बेहतरीन मौका दे सकती है। यह एक ऐसी सलाह है जिस पर हर छोटे-बड़े निवेशक को ध्यान देना चाहिए।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें