अगर आप गोरखपुर के उन इलाकों में रहते हैं जहाँ हर साल बारिश के मौसम में सड़कों का तालाब बन जाना एक आम बात है,तो यह खबर आपके लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आई है। नगर निगम ने शहर के तीन वार्डों की इस सबसे पुरानी और बड़ी समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए एक मेगा प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है।₹107करोड़की भारी-भरकम लागत से गुलरिहा थाने से लेकर चिलुआताल तक12.36किलोमीटरलंबा एक पक्का (आरसीसी) नाला बनाया जाएगा। यह विशाल नाला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई'अर्बन फ्लड एवं स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना'के तहत बनाया जा रहा है,जिसका सीधा मकसद शहरों को जलभराव से मुक्त करना है।किन इलाकों को मिलेगी राहत?यह नाला एक तरह से इन क्षेत्रों के लिए'लाइफलाइन'साबित होगा। इसकी शुरुआतगुलरिहा थानेसे होगी और यहकंचनपुर चौराहा,पुरैना पुलिया,बजरहा पुलिया,मिर्जापुरजैसे घनी आबादी वाले इलाकों से गुजरते हुएचिलुआतालमें गिरेगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद इन इलाकों में रहने वाले50,000से ज़्यादा लोगोंको हर साल की पानी भरने की मुसीबत से स्थायी छुटकारा मिल जाएगा।कितना शक्तिशाली होगा यह नाला?यह कोई मामूली नाला नहीं होगा। अधिकारियों के अनुसार,इसकी क्षमता3,200मिलियन लीटर प्रति दिन (MLD)होगी। आसान भाषा में समझें तो यह इतना शक्तिशाली होगा कि भारी बारिश के पानी के साथ-साथ घरों और गलियों से निकलने वाले सीवरेज के पानी को भी बिना किसी रुकावट के तेजी से बाहर निकाल देगा।इसके निर्माण के दौरान सभी छोटी-छोटी नालियों को इससे जोड़ा जाएगा और इसकी ढलान को वैज्ञानिक तरीके से सेट किया जाएगा,ताकि भविष्य में पानी रुकने की कोई गुंजाइश ही न बचे।भविष्य की प्लानिंग भी है तैयारनगर निगम इस प्रोजेक्ट को सिर्फ आज की ज़रूरत के हिसाब से नहीं,बल्कि भविष्य को ध्यान में रखकर बना रहा है। इस नाले को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA)की आने वाली बड़ी परियोजनाओं,जैसेराप्ती टाउनशिपऔरस्पोर्ट्स सिटी,के ड्रेनेज सिस्टम से भी जोड़ने की योजना है।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने साफ निर्देश दिए हैं कि नाले को बनाते समय न सिर्फ मौजूदा आबादी,बल्कि आने वाले50सालों की बढ़ती आबादी और पानी के बहाव का भी ध्यान रखा जाए।यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद गोरखपुर के उत्तरी हिस्से की जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह से बदल जाएगी और लोगों को हर साल बरसात में होने वाली परेशानी से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी।  
You may also like

हरियाणा पुलिस का कांस्टेबल बना सेना में लेफ्टिनेंट, सीडीएस परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया 13वीं रैंक

फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन इन चीजों से रहते हैं कोसो दूर 'हेल्थ इज वेल्थ' को करते हैं फॉलो

झुंझुनूं में पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान, 70 टीमों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, बदमाशों में मचा हड़कंप

Rajasthan: शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस होगा निरस्त, अवैध ढाबों पर होगी कार्रवाई, सीएम ने दिए ये निर्देश

उत्तरी हवाओं से बढ़ी सर्दी, जिले में लगातार तीसरे दिन गिरे तापमान के पारे




