टिहरी जिले के मुनि की रेती थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। ऋषिकेश के निकट गरुड़ चट्टी क्षेत्र में एक नाव अचानक पलट गई। इस दुर्घटना में एक पर्यटक की भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गंगा नदी में अत्यधिक प्रवेश के कारण पर्यटक की मौत
प्रथम दृष्टया ऐसा संदेह है कि पर्यटक की मौत गंगा नदी में अत्यधिक प्रवेश के कारण हुई होगी। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। मुनि की रेती थाना पुलिस के अनुसार, देहरादून के पटेल नगर निवासी सागर नेगी बुधवार सुबह अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग करने शिवपुरी पहुंचे थे।
शिवपुरी से शुरू हुई राफ्टिंग
राफ्टिंग शिवपुरी से शुरू हुई। जैसे ही राफ्ट गरुड़ चट्टी पुल पर पहुंची तो अचानक गंगा में पलट गई, जिससे उसमें सवार सभी पर्यटक गंगा में डूब गए। गाइड ने सभी पर्यटकों को एक-एक करके राफ्ट पर चढ़ाया।
देहरादून निवासी सागर नेगी बेहोश होकर गिर पड़े।
इस बीच देहरादून निवासी सागर नेगी बेहोश हो गए, जिन्हें किसी तरह गंगा किनारे से सड़क तक लाया गया और एंबुलेंस से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सागर को मृत घोषित कर दिया। तपवान चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि पर्यटक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दे दी गई है।
The post first appeared on .
You may also like
पत्नी के सामने बनाता था अवैध संबंध। फिर दोनों ने मिलकर एकसाथ कर दिया कांड ⑅
सस्ती ब्याज दर, गारंटी की जरूरत नहीं… मोदी सरकार इस योजना में दे रही है ₹20 लाख
जैसलमेर में एआई तकनीक से पैदा हुआ तीसरा गोडावण, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ अठखेलियों का नजारा
953 खिड़कियों वाला राजस्थान का ये महल गर्मी में भी करा देगा ठंडी का एहसाह, 2 मिनट के वीडियो में करे फूल वर्चुअल टूर
अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावे पर सुनवाई अब 31 मई को