News India Live, Digital Desk: Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में 7 मई 2025 को सुबह 10:14 बजे हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 1.9 मापी गई। तीव्रता बेहद कम होने से अधिकांश लोगों ने इसे महसूस नहीं किया और किसी तरह के जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है।
तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में 5 मई 2025 को शाम 6:50 बजे 3.8 तीव्रता का आया था। हालांकि, इससे किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली थी।
गुजरात में 3.4 तीव्रता का भूकंप3 मई 2025 को गुजरात के बनासकांठा जिले के वाव क्षेत्र में भी देर रात 3:35 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) ने बताया कि भूकंप का केंद्र वाव क्षेत्र से लगभग 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व (ENE) में 4.9 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। यहां भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
गुजरात में भूकंप का इतिहास गंभीरगुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (GSDMA) के अनुसार, राज्य भूकंप की दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र में है। गुजरात ने पिछले 200 वर्षों में नौ बड़े भूकंपों का सामना किया है। विशेष रूप से, 26 जनवरी 2001 को कच्छ में आए भूकंप ने जिले के कई गांवों और कस्बों को लगभग पूरी तरह नष्ट कर दिया था। इस भीषण भूकंप में करीब 13,800 लोगों की मौत हो गई थी और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।
You may also like
सांप के काटने के बाद कैसा महसूस होता है इंसान को, जानें यहाँ ˠ
इस मदर्स डे पर पेरेंटिंग में बदलाव लाएं, बच्चों को सिखाएं ये 5 वित्तीय आदतें
पीएम मोदी ने पाक को अच्छी भाषा में बता दिया : भाजपा सांसद महेश शर्मा
Imtiaz Ali ने Highway के गाने Patakha Guddi की अनोखी शूटिंग का किया खुलासा
2025 में जीएसटी नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव: जानें क्या है नया