नई दिल्ली। भारत के दो दिग्गज क्रिकेटर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं। पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया उसके कुछ ही दिन बाद विराट कोहली ने भी रिटायरमेंट का फैसला लेकर सबको चौंका दिया। अब जब रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं तो भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान के नाम को लेकर चर्चा जारी है। हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि टेस्ट में भारत का नेतृत्व कौन सा खिलाड़ी करेगा? साथ ही लोगों के मन में इस बात को लेकर भी असमंजस है कि विराट कोहली के नंबर पर बैटिंग कौन करेगा? इस बीच पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने होने वाले कप्तान को लेकर अपनी राय दी है और दो खिलाड़ियों ने नाम सुझाए हैं।
रवि शास्त्री का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट में शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो कप्तानी के लिए बिलकुल फिट हैं। शास्त्री ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। उनका मानना है कि गिल और पंत दोनों अभी युवा हैं, ऐसे में उनके पास उम्र का साथ है और दोनों फिट भी हैं। उनके पास अभी लंबा क्रिकेट बाकी है ऐसे में उन्हें चीजों को देखने और समझने का मौका मिलना चाहिए। साथ ही दोनों खिलाड़ी आईपीएल टीमों की पहले से ही कप्तानी कर रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह के बारे में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि जसप्रीत को कप्तान बनाया जाए क्यों कि इससे एक गेंदबाज के तौर पर उनकी परफॉर्मेंस में कमी आ सकती है। बुमराह गंभीर चोट के बाद वापसी कर रहे हैं ऐसे में मैं नहीं चाहता कि कप्तान के नाते उनके दिमाग पर कोई अतिरिक्त दबाव हो। बता दें कि गिल, पंत, बुमराह के अलावा केएल राहुल के नाम पर भी कप्तानी के लिए चर्चा चल रही है।
The post appeared first on .
You may also like
Gigi Hadid ने Blake Lively और Taylor Swift से दूरी बनाई
राजस्थान में पत्नी ने 5 साल बाद लाखों के गहने लेकर किया फरार
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के 5 सबसे पॉपुलर कौर्स कौन से हैं? फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
18 मई से 25 मई तक चमकेगी इन राशियो की किस्मत
मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अरब में ओवैसी तो अमेरिका में थरूर... पाक की पोल खुलेगी जरूर...