नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ये आरोप लगाते रहे हैं कि भारत बहुत ज्यादा टैरिफ लेता है। ट्रंप का कहना है कि इसी वजह से भारत से अमेरिका कारोबार नहीं करता। ट्रंप ने लगातार ये भी कहा है कि अमेरिका से व्यापार समझौता कर भारत को फायदा होगा। जबकि, फैक्ट चेक करें, तो उनका देश अमेरिका भी खुद तमाम चीजों पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। कुल मिलाकर ट्रंप ‘दीया तले अंधेरा’ की कहावत को चरितार्थ करते दिख रहे हैं!
अखबार इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक अमेरिका के 100 शीर्ष उत्पादों के निर्यात में साल 2023-2024 में भारत के कुल आयात का हिस्सा 75 फीसदी रहा है। जो 42.2 अरब डॉलर के जितना है। भारत का साधारण औसत टैरिफ 17 फीसदी है, लेकिन अमेरिका से आयात किए जाने वाले प्रमुख उत्पादों पर टैरिफ औसत 5 फीसदी से कम है। ये भारत के समग्र टैरिफ औसत से काफी कम है। वहीं, अमेरिका की बात करें, तो वो डेयरी प्रोडक्ट पर 200 फीसदी, फल और सब्जियों पर 132 फीसदी, अनाज और भोजन संबंधी अन्य चीजों पर 196 फीसदी, तेल और तिलहन पर 164 फीसदी, तंबाकू और बेवरेज पर 350 फीसदी, मछली और इससे बने उत्पाद पर 35 फीसदी और खनिज व धातुओं पर 38 फीसदी टैरिफ लगाता है।
ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और रूस से हथियार और कच्चा तेल खरीदने पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने का एलान किया था। बाद में उन्होंने कहा कि भारत से बातचीत चल रही है और अगले हफ्ते तक व्यापार समझौते पर कोई नतीजा आ सकता है। वहीं, अब गुरुवार को ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को रूस के साथ तुलना करते हुए मरा बता दिया। ट्रंप ने कहा कि उनको फर्क नहीं पड़ता कि दोनों देश अपनी मरी अर्थव्यवस्था को और नीचे ले जाएं। ट्रंप पहले ही ब्रिक्स देशों से ये कहकर नाराजगी जता चुके हैं कि वे डॉलर को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति आने वाले दिनों में इसी तरह भारत के खिलाफ बयानों की झड़ी लगा सकते हैं।
The post Fact Check On Donald Trump Allegation On India: डोनाल्ड ट्रंप लगातार आरोप लगाते हैं कि भारत वसूलता है सबसे ज्यादा टैरिफ, जान लीजिए हकीकत क्या? appeared first on News Room Post.
You may also like
दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना: आईएमडी
JSW की झोली में गिरेगी भूषण पावर एंड स्टील! सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी बंद करने का अपना फैसला पलटा
ये अन्याय नहीं तो क्या है! अभिमन्यु ईश्वरण के पिता का छलका दर्द, गौतम गंभीर से पूछा लिया ये सवाल
शुभमन गिल के हाथों टूटा 47 साल पुराना रिकॉर्ड; इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टेस्ट कप्तान का कमाल, पीछे रह गए सुनील गावस्कर
GK Questions: ऐसा कौन-सा पक्षी है, जो कभी उड़ नहीं सकता? कितने धुरंधर हैं आप इन 10 जीके सवाल-जवाब से जानें