तिरुपति। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर के लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी वाला घी इस्तेमाल होने का मामला और बढ़ता दिख रहा है। इस मामले में अब साधु-संत भी मैदान में उतर आए हैं। आंध्र प्रदेश साधु परिषद के संतों ने मंगलवार को भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में प्रबंधन देखने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड (टीटीडी) के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन के दौरान आंध्र प्रदेश साधु परिषद ने राज्य के पूर्व सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी पर जमकर निशाना साधा और उन पर भगवान वेंकटेश्वर की पवित्रता भंग करने का गंभीर आरोप भी लगाया। आंध्र प्रदेश साधु परिषद के अध्यक्ष स्वामी श्रीनिवासानंद सरस्वती ने आरोप लगाया है कि वाईएस जगनमोहन रेड्डी की सरकार के दौरान बहुत अपचार यानी गलत काम हुए। स्वामी श्रीनिवासानंद सरस्वती ने आरोप लगाया कि तिरुमला क्षेत्र को व्यापार का केंद्र बना दिया गया। उन्होंने कहा कि जगनमोहन रेड्डी ने इसे कभी तीर्थस्थल माना ही नहीं। साधु परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि जगनमोहन रेड्डी ने हिंदुओं की भावनाओं का कभी भी सम्मान नहीं किया।
#WATCH | Tirupati: President of Andhra Pradesh Sadhu Parishad, Swami Srinivasananda Saraswati says, " In the previous government, YS Jagan Mohan Reddy, he did a lot of 'Apcharas'. He saw the Tirumala Kshetra as a business centre. He never recognised it as a spiritual or pilgrim… https://t.co/sUWDHzOH2T pic.twitter.com/muRBacrPme
— ANI (@ANI) September 24, 2024
आंध्र प्रदेश के मौजूदा सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि जगनमोहन रेड्डी के दौर में तिरुमला के विश्व प्रसिद्ध लड्डू प्रसादम को बनाने में जानवरों की चर्बी वाले घी का इस्तेमाल किया जाता रहा। एक लैब रिपोर्ट भी जारी हुई। इस रिपोर्ट में बताया गया कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने जो घी का सैंपल भेजा, उसमें गोवंश की चर्बी, सुअर की चर्बी और मछली का तेल समेत अन्य मिलावट पाई गई। इसके बाद ही हिंदू समुदाय में बड़े पैमाने पर नाराजगी बढ़ी। खास बात ये कि तिरुपति से लड्डू प्रसादम बांटने के लिए राम मंदिर के उद्घाटन में भी भेजा गया था। हिंदू संत इसे समुदाय के खिलाफ बता रहे हैं। सोशल मीडिया में भी तमाम हिंदू इस घटना पर रोष जता रहे हैं। वहीं, जगनमोहन रेड्डी का दावा है कि उनपर सियासी रंजिश के तहत चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया है।
The post Tirumala Laddu Prasadam Row: तिरुमला लड्डू प्रसादम मामले में आंध्र प्रदेश के साधु-संत नाराज, पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी पर भगवान वेंकटेश्वर की पवित्रता भंग करने का लगाया आरोप; टीटीडी बोर्ड दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन appeared first on News Room Post.
You may also like
Indian Bhabhi Sexy Video: किचन में भाभी ने बनाया सेक्सी वीडियो, दिलकश अदाओं से लूटी महफ़िल
सुप्रीम कोर्ट में शख्स की विचित्र याचिका – “कोई मशीन से कर रहा है मेरे दिमाग का कंट्रोल”
Desi Bhabhi Sexy Video: देसी भाभी का ब्लैक साड़ी में किलर अवतार बना रहा फैन, वायरल हुआ सेक्सी वीडियो
देहरादून में कार-ट्रक टक्कर में चार छात्र और दो छात्राओं की मौत
सड़क पर पलटा आटो, धान कटाई को जा रहे 12 मजदूर घायल, चार गम्भीर