नई दिल्ली। कोरोना को लेकर फिर से खबरें आनी शुरू हो गई हैं। सिंगापुर और हांगकांग जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बाद अब भारत में भी कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। मुंबई में कोविड-19 से पीड़ित दो लोगों की मौत हो गई है। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि दोनों अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। इस खबर के बाद से सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लोग सतर्क हो गए हैं। वहीं आम लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। इसी महीने 12 मई से लेकर अब तक देशभर में कोरोना के कुल 257 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं। कोरोना के ज्यादातर पीड़ित केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से हैं।
मिंट की खबर के अनुसार मुंबई के केईएम अस्पताल में दो कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक नाबालिग था। डॉक्टरों का कहना है कि कोविड-19 के साथ दोनों को अन्य गंभीर बीमारी भी थी। मृतक 14 साल का बच्चा नेफ्रोटिक सिंड्रोम की वजह से किडनी फेल की समस्या से ग्रसित था जबकि 54 वर्षीय एक अन्य मरीज कैंसर से पीड़ित था। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) ने लोगों को सलाह दी है कि चिंतित ना हों और कोविड संबंधी किसी भी प्रकार लक्षण दिखने पर तुरंत मेडिकल सहायता लें। दूसरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
दक्षिण-पूर्व एशिया में कोविड के मामलों के बढ़ने का कारण जेएन-1 वैरिएंट है, जो ओमिक्रॉन बीए-2.86 वैरिएंट का वंशज है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार जेएन-1 वैरिएंट में लगभग 30 म्यूटेशन हैं और उनमें से हाल ही में रिपोर्ट किए गए मामलों में 2 सबसे कॉमन वैरिएंट एलएफ-7 और एनबी-1.8 हैं। आपको बता दें कि सिंगापुर में 27 अप्रैल से 3 मई के बीच कोविड-19 के लगभग 14,200 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं हांगकांग में भी 3 मई तक 31 से ज्यादा केसों का पता चल चुका है।
The post appeared first on .
You may also like
Honor X9B: एक किफायती स्मार्टफोन की विस्तृत समीक्षा
गाजियाबाद में मौलवी की गिरफ्तारी: तंत्र-मंत्र के नाम पर धर्म परिवर्तन का मामला
Google I/O 2025: बदल जाएगा गूगल सर्च, लॉन्च हुआ एआई मोड, ChatGPT और Perplexity को टक्कर?
जान्हवी कपूर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया डेब्यू, निर्देशक नीरज घायवान ने आउटफिट के लिए की मदद...
Royal Enfield 250: एक किफायती और स्टाइलिश बाइक का इंतजार