नई दिल्ली। भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी भले ही इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं मगर उन्होंने रणजी मैच में सात विकेट चटकाए और अपने इस जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत पिछले कुछ समय से उनकी फिटनेस को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम लगा दिया। रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड में बंगाल रणजी टीम की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद शमी ने उत्तराखंड के खिलाफ पहली पारी में 14.5 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए और दूसरी पारी में 24.4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस तरह से दोनों पारियों को मिलाकर उनके सात विकेट हो गए।
मोहम्मद शमी ने दोनों पारियों में लगभग 40 ओवर गेंदबाजी की जो उनकी फिटनेस साबित करने के लिए काफी है। इस रणजी मैच में शमी ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल हाल ही में टीम इंडिया सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई है। मोहम्मद शमी को टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया इस सवाल के जवाब में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उनकी फिटनेस को जिम्मेदार बताया था। अगरकर का कहना था कि शमी फिट नहीं हैं अगर वो फिट होते तो जरूर में होते।
जबकि मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया से बाहर रहने पर निराशा जताई थी और अगरकर के बयान पर कहा था कि अगर मैं चार दिवसीय मैच खेल सकता हूं तो 50 ओवर का वनडे भी खेल सकता हूं। इसके बाद से मोहम्मद शमी की फिटनेस और उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम में शामिल न किए जाने को लेकर एक विवाद शुरू हो गया था। अब मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन के दम पर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। शमी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा थे। जबकि जून 2023 के बाद से अब तक उन्होंने टीम इंडिया में रहते हुए कोई टेस्ट नहीं खेला है।
The post Mohammed Shami Took 7 Wickets In Ranji Trophy Match : मोहम्मद शमी ने रणजी मैच में सात विकेट लेकर दिखाया दम, फिटनेस पर उठ रहे सवालों पर जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत लगाया विराम appeared first on News Room Post.
You may also like
झारखंड में धनतेरस पर हुआ 2000 करोड रुपये का कारोबार
102 साल के बुजुर्ग ने गाजे-बाजे से निकाली अनोखी बारात` कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..
शादी के डेढ़ साल बाद पति का सच आया सामने` पत्नी के उड़े होश बोलीः मेरा तो बेटा भी
प्रेमिका की शादी में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे प्रेमी ने कर` दिया ऐसा कांड, हैरान रह गया हर कोई
हुंकार महारैली में ईसाइयों ने सरना समाज के लोगों से की बदसलूकी : निशा