नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। सीएम ने प्रस्ताव दिया है कि महाराजा अग्रसेन के नाम पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम रखा जाए। महाराजा अग्रसेन समाज सेवा, और न्याय के प्रतीक माने जाते हैं। ऐसे में उनके सम्मान में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम ‘महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन’ किया जाना चाहिए। सीएम ने यह पत्र 19 जून को लिखा था जो अब सार्वजनिक हुआ है। हालांकि रेलवे की तरफ से फिलहाल इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन राजधानी के सबसे बड़े और व्यस्त स्टेशनों में से एक है। यहां से रोजाना बहुत बड़ी संख्या में यात्री आते जाते हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है जब किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठाई गई हो। इससे पहले यूपी के भी कई रेलवे स्टेशनों का नाम परिवर्तन हो चुका है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन किया जा चुका है। इसी तरह झांसी रेलवे स्टेशन का नाम अब वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन हो गया है।
पिछले साल 2024 में अमेठी जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए थे। काशिमपुर हाल्ट का नाम जायस सिटी किया गया है। इसी तरह जायस का नाम गुरु गोरखनाथ धाम कर दिया गया है। इनके अलावा निहालगढ़ को महाराजा बिजली पासी, मिश्रौली को मां कालिकन धाम, बनी रेलवे स्टेशन स्वामी परमहंस, अकबरगंज को मां अहोरवा भवानी धाम, वजीरगंज हाल्ट को अमर शहीद भाले सुल्तान और फुर्सतगंज को तपेश्वरनाथ धाम से जाना जाता है। यह सभी रेलवे स्टेशन लखनऊ मंडल के तहत आते हैं और इनका नाम बदले की मांग अमेठी की पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उठाई थी।
The post Old Delhi Railway Station Name Change Proposal : पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग, सीएम रेखा गुप्ता ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र appeared first on News Room Post.
You may also like
FIR Against Himachal Minister For Beating Up NHAI Official : एनएचएआई अधिकारी को पीटने के आरोप में हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एफआईआर, नितिन गडकरी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को किया फोन
Zero Balance Account खोलते ही मिलेंगे ₹10 लाख तक के फायदे! जानिए कैसे उठाएं लाभ
सिर्फ आधार कार्ड से मिल रहा ₹5 लाख का लोन! जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया
भारत बनाम इंग्लैंड : वह टेस्ट पारी, जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने बनाया था 63 'अतिरिक्त रन' देने का अनचाहा रिकॉर्ड
एजबेस्टन में कभी टेस्ट नहीं जीता भारत, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड?