नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का डंका देश ही नहीं पूरी दुनिया में बजता है। मोदी के प्रशंसक भारतीय नागरिक तो हैं ही तमाम अन्य देशों में भी उनको चाहने वालों की कमी नहीं है। मोदी बतौर पीएम दो कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और यह उनका तीसरा कार्यकाल चल रहा है। इसके बावजूद अगले प्रधानमंत्री के रूप में भी लोग मोदी को ही देखना चाहते हैं। इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे किया है, इसमें 52 प्रतिशत लोगों ने अगले पीएम के लिए भी मोदी को ही तवज्जो दी है।
वहीं मोदी को छोड़कर पीएम पद के लिए अगले सबसे प्रबल दावेदार के रूप में लोगों ने अमित शाह का नाम लिया है। 28 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि मोदी के बाद अमित शाह पीएम बनें। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम पद के लिए लोगों की दूसरी पसंद हैं। 26 प्रतिशत लोगों ने योगी को अगले पीएम के दावेदार के तौर पर चुना है। हालांकि पीएम पद के तीसरे विकल्प के रूप में नितिन गडकरी के नाम पर लोगों ने खास दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन्हें 7 फीसदी लोगों ने वोट किया।
सर्वे में जब लोगों से यह पूछा गया कि मोदी और राहुल गांधी में बेहतर पीएम कौन होगा तो राहुल गांधी को 25 फीसदी लोगों का साथ मिला जबकि मोदी को 52 फीसदी। हालांकि अधिकतर लोगों का मानना है कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर बेहतर भूमिका अदा कर रहे हैं। 22 प्रतिशत लोगों ने कहा है बतौर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का प्रदर्शन अच्छा है, वहीं 16 प्रतिशत लोग राहुल के प्रदर्शन को औसत मानते हैं, जबकि 15 प्रतिशत लोग राहुल के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और 12 प्रतिशत लोग तो ऐसे हैं जिनका मानना है कि राहुल का प्रदर्शन बहुत ही खराब है।
The post Survey On Next PM Candidate : नरेंद्र मोदी के बाद पीएम पद के अगले दावेदार के रूप में कौन है देशवासियों की पहली पसंद? सर्वे में सामने आई जानकारी appeared first on News Room Post.
You may also like
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम`
शनिवार को अगर इन 5 कामों को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी`
आमिर खान की नई प्रेमिका: क्या तीसरी शादी की तैयारी है?
अंडा चुराने गया था चालाक युवक गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी`
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं`