नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के सेकेंड डे भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाकर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। गिल ने भारत की पहली पारी में 177 गेंदों का सामना करते हुए शतक जमाया। यह गिल के टेस्ट करियर का 10वां शतक है। इस शतक के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने अपने सभी 10 टेस्ट शतक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ही लगाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने डब्ल्यूटीसी में 9 शतक लगाए हैं।
शुभमन गिल अपनी आज की शतकीय पारी की बदौलत एक कैलेंडर वर्ष में 5 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। गिल से पहले सिर्फ विराट कोहली एकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक कैलेंडर इयर में टेस्ट में पांच शतक लगाए। हालांकि विराट यह उपलब्धि दो बार हासिल कर चुके हैं। वैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बाद तीसरे नंबर पर युवा बैट्समैन यशस्वी जायसवाल का नाम है। यशस्वी ने अभी तक डब्ल्यूटीसी में 7 शतक लगाए हैं। वहीं केएल राहुल और ऋषभ पंत 6-6 शतकों के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं जबकि रवींद्र जडेजा और विराट कोहली का नाम 5-5 शतकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर है।
गिल ने आज की इनिंग्स के दौरान बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। शुभमन गिल ने 196 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 129 रन बनाए। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया हालांकि वो दोहरे शतक से चूक गए और 175 रन पर आउट हो गए। भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन के स्कोर पर घोषित कर दी।
The post India vs West Indies 2nd Test Day 2 : शुभमन गिल ने शतक के साथ बनाया रिकॉर्ड, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, बतौर कप्तान टेस्ट में हजार रन भी पूरे किए appeared first on News Room Post.
You may also like
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव