वाराणसी। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी फिर मुश्किल में घिर सकते हैं। राहुल गांधी की तरफ से कथित तौर पर भगवान राम को काल्पनिक कहे जाने पर उनके खिलाफ आपराधिक मामले में कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। ये परिवाद वकील हरिशंकर पांडेय ने वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट में दिया है। परिवाद में कहा गया है कि राहुल गांधी ने अप्रैल में अमेरिका का दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने भगवान राम को काल्पनिक कहा। परिवाद में कहा गया है कि ये नफरत फैलाने वाला और विवादित बयान है। सुनिए, अमेरिका दौरे में राहुल गांधी ने भगवान राम के बारे में क्या कहा था।
"Lord Ram was a Mythological Figure" : Rahul Gandhi
— Politics Pe Charcha (@politicscharcha) May 3, 2025
Typical Italian foreigner mindset that considers our deities mythological and not our history. pic.twitter.com/xoRl3SiAqh
राहुल गांधी के खिलाफ वाराणसी के कोर्ट में परिवाद देने वाले हरिशंकर पांडेय ने ये आरोप भी लगाया है कि राहुल गांधी लगातार सनातन धर्म के भगवान और प्रतीकों के बारे में इस तरह के ऊल-जुलूस बयान देते रहे हैं। राहुल गांधी पर ये आरोप भी लगाया गया है कि सनातन धर्म को मानने वाले हिंदुओं की भी राहुल गांधी बेइज्जती करते हैं। इसलिए उनका बयान नफरत फैलाने वाला है। पराहुल गांधी के खिलाफ दाखिल परिवाद में तर्क दिया गया है कि राहुल गांधी का बयान इसलिए और भी अधिक घृणित है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि विवाद के फैसले में भगवान रामलला के अस्तित्व को मान्यता दी है। हरिशंकर पांडेय ने कोर्ट से अपील की है कि राहुल गांधी पर बीएनएस की धारा 356, 351, 353 और 196 के तहत केस चलाया जाए।
राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद में ये भी कहा गया है कि वो और कांग्रेस इस तरह के कृत्यों के आदतन अपराधी हो गए हैं। हरिशंकर पांडेय ने शिकायत में कहा है कि महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी और उनकी पार्टी को कड़ी फटकार लगाई थी। इसके बावजूद ये लोग अपने तौर-तरीकों में सुधार नहीं ला रहे हैं। परिवाद में कहा गया है कि राहुल गांधी सनातन धर्म के अवतारों और महान प्रतीकों के बारे में निराधार और आपत्तिजनक टिप्पणी करना जारी रखे हुए हैं। नफरत फैलाने वाले भाषण देकर, उन्होंने एक गंभीर आपराधिक अपराध किया है।
The post appeared first on .
You may also like
Gold Price Today: जलगांव में सोना खरीदने का सुनहरा मौका! सर्राफा बाजार में कीमतों में भारी गिरावट
शिक्षा विभाग में पहले पदोन्नति की सौगात, अब पदस्थापन में दूरी और दर्द बढ़ा रही जटिलताएं
Hair Care Tips: मेथी से बना लें हेयर मास्क, उपयोग करने से दूर हो जाएंगी ये परेशानियां
क्या हज़ारों साल पहले विलुप्त हो चुकी प्रजातियों को फिर से पैदा किया जा सकता है?
भारत पाकिस्तान संघर्ष: 'आप ट्रंप को जगह देंगे तो वो फैलेंगे'