नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने सभी ब्रांडेड और पेटेंट दवाइयों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। इसके अलावा किचन कैबिनेट्स और बाथरूम वैनिटीज पर 50 फीसदी, अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर पर 30 फीसदी और भारी ट्रकों पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने का फैसला किया है। टैरिफ की नई दरें 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगी। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और सरकारी बजट घाटे को कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
हालांकि ट्रंप ने उन फार्मा कंपनियों को 100 फीसदी टैरिफ से छूट देने की बात कही है जो अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की स्थापना कर रही हैं। दवा कंपनियों पर लगाए गए टैरिफ का असर कहीं न कहीं भारत पर भी पड़ेगा क्योंकि भारत से बड़ी मात्रा में दवाएं अमेरिका को निर्यात की जाती हैं। 2024 में भारत ने अमेरिका को 31, 626 करोड़ की दवाएं निर्यात की थीं। इस साल 2025 में अब तक 32 करोड़ से ज्यादा की दवाएं निर्यात कर चुका है। वैसे फार्मा सेक्टर में आयरलैंड अमेरिका को सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करता है। इसके अलावा स्विट्जरलैंड, जर्मनी, सिंगापुर, बेल्जियम और इटली जैसे देश भी दवाईयों और फार्मा सेक्टर से जुड़े सामान अमेरिका को एक्सपोर्ट करते हैं। माना जा रहा है कि फार्मा सेक्टर पर टैरिफ लगाना अमेरिका के लिए आत्मघाती कदम साबित हो सकता है।
किचन कैबिनेट्स, बाथरूम वैनिटीज और अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर पर टैरिफ लगाने का कारण बताते हुए ट्रंप ने कहा, दूसरे देश ऐसे प्रोडक्ट्स को भारी मात्रा में अमेरिकी बाजारों में भेज रहे हैं इसलिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हमें ऐसा करना पड़ेगा। वहीं हैवी ट्रकों पर टैरिफ लगाने का ऐलान करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस फैसले से इससे हमारे बड़े ट्रंक निर्माता कंपनियों जैसे पीटरबिल्ट, केनवर्थ, फ्रेटलाइनर और अन्य को बाहरी हस्तक्षेप से सुरक्षा मिलेगी।
The post Donald Trump Tariffs : डोनाल्ड ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, दवाओं पर 100 फीसदी आयात शुल्क लगाने का ऐलान appeared first on News Room Post.
You may also like
'देश के सामने आएगा सच', 2026 में सिनेमाघरों में आएगी 'संभल फाइल्स'
Congress: मुंबई हमले पर चिदंबरम का बड़ा कबुलनामा, कहा-अमेरिका ने नहीं करने दी जवाबी कार्रवाई, भाजपा ने साधा निशाना
यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा : डिवाइडर से टकराई बस, 13 यात्री हुए घायल
New changes: आज से लागू हो गए हैं रेल टिकट बुकिंग, एनपीएस और यूपीआई से जुड़े ये बदलाव
बीसीसीआई के लिए देश सबसे पहले है, क्रिकेट उसके बाद : अरुण धूमल