नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है जो 21 अगस्त तक चलेगा। मोदी सरकार ने कहा है कि वो ऑपरेशन सिंदूर समेत सदन में उठाए गए किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने और विपक्षी सांसदों के प्रश्नों का जवाब देने के लिए तैयार है। इसी संबंध में सरकार ने कुछ प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए समय सीमा भी निर्धारित कर दी है। ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 घंटे जबकि राज्यसभा में 9 घंटे चर्चा का टाइम फिक्स किया गया है। वहीं इनकम टैक्स बिल पर लोकसभा में 12 घंटे, राष्ट्रीय खेल विधेयक पर 8 घंटे, मणिपुर के बजट पर 2 घंटे की चर्चा होगी।
इसी तरह इंडियन पोस्ट बिल पर लोकसभा में चर्चा के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने उनके गृह प्रदेश हिमाचल में बारिश और बाढ़ संबंधी समस्या पर सदन में चर्चा किए जाने की मांग की है। जबकि बीजेपी की सहयोगी पार्टी टीडीपी की ओर से आपातकाल के 50 साल पर चर्चा किए जाने की डिमांड उठाई गई है। उधर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ससद भवन में आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता मौजूद रहे।
इससे पहले सदन के दोनों सदनों में आज विपक्षी सदस्यों ने जबर्दस्त हंगामा किया। लोकसभा की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिन आतंकवादियों ने हमारे लोगों की हत्या की, वो अब फरार हैं, आखिर उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 बार कह चुके हैं कि पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध उनकी वजह से रुका, यह देश का अपमान है। इस पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जवाब में कहा, आजादी के बाद ऑपरेशन सिंदूर जैसा ऑपरेशन कभी नहीं हुआ।
The post Parliament Monsoon Session : ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 16 तो राज्यसभा में 9 घंटे होगी चर्चा, अन्य मुद्दों के लिए भी समय सीमा तय appeared first on News Room Post.
You may also like
ग्लोबल ब्रांड्स को भारत से प्यार, पर क्रेडिट से परहेज़ क्यों? वजह ये तो नहीं
क्या है आर्टिकल 67(A)? जिसका उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे में किया जिक्र
Ajit Pawar: एनसीपी युवा प्रदेश अध्यक्ष पद से सूरज चव्हाण की छुट्टी, अजित पवार ने क्यों उठाया ये कदम?
जूलिया गार्नर का शल्ला-बाल के किरदार पर फैंस की प्रतिक्रिया पर बयान
पहले महाकुंभ में और अब रामदेवरा में शर्मनाक हरकत! नहाती हुई महिलाओं के वीडियो बनाए, फिर...