नई दिल्ली। गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में पुलिस अभी भी इस बात की सही वजह पता नहीं लगा पाई है कि आखिर राधिका के पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी को क्यों मारा। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है नए चीजें सामने आ रही हैं जिसके कारण हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है। इस बीच राधिका के ताऊ विजय यादव ने बताया है कि जब राधिका को बेटी को गोली मारने के बाद दीपक यादव ने रोते हुए उनसे कहा था कि मेरे हाथों कन्या वध हो गया है, मुझे फांसी दिलाओ। विजय यादव राधिका के पिता दीपक यादव के बड़े भाई हैं। विजय ने बताया कि दीपक से बहुत पूछा गया लेकिन उसने पुलिस से भी यही कहा।
Gurugram: On the Radhika Yadav murder case, Vijay Yadav, elder brother of accused Deepak Yadav, says, "...I was at home, and so was he. As soon as we heard the commotion, we rushed out. Her uncle immediately took Radhika to the hospital. I met Deepak later and had no clue he was… pic.twitter.com/OevZtZkvA0
— IANS (@ians_india) July 12, 2025
विजय यादव ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई मैं नीचे घर पर ही मौजूद था। गोलियों की आवाज सुनकर मैं भागकर ऊपर पहुंचा तो दीपक ने मुझे घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का भी डर सता रहा था कि कहीं दीपक खुद को भी गोली न मार ले। विजय यादव ने हालांकि इस बात से इनकार किया है कि दीपक बेटी की कमाई खा रहा था और इसके लिए उसे ताने मिल रहे थे। उधर, गुरुग्राम पुलिस ने हत्यारोपी दीपक यादव की रिमांड आज खत्म होने के चलते उसे आज कोर्ट में पेश किया। अदालत ने दीपक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि दीपक अपनी बेटी के टेनिस एकेडमी खोले जाने से नाराज था क्यों कि लोग उसे ताने मारते थे कि वो बेटी की कमाई खा रहा, इसी बात पर दोनों के बीच अनबन थी जिसके चलते गुस्से में आकर दीपक ने राधिका की हत्या कर दी। उधर, राधिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसे चार गोलियां सामने से मारी गई थीं जबकि दीपक ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी को पीछे से तीन गोलियां मारी थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
The post Tennis Player Radhika Yadav Murder Case : मेरे हाथों कन्या वध हो गया, मुझे फांसी दिलाओ, राधिका की हत्या के बाद आरोपी पिता दीपक यादव ने अपने भाई से कही थी यह बात appeared first on News Room Post.
You may also like
अगर सड़क पर दिखे ये 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार, वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँˈ
सीढ़ियों के नीचे दुबक कर बैठा था दोमुंहा सांप, वहीं दूसरी ओर दिखा खतरनाक रसल वाइपर, मचा हड़कंप
सीएमजी द्वारा नाउरू के राष्ट्रपति अडियांग के साथ विशेष साक्षात्कार
बढ़ रहा यूरिक एसिड का खतरा! पानी दे सकता है इस समस्या से राहत
दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को झमाझम बरसे मेघ, शहर भर में जलभराव