इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसे में चुनावी प्रचार प्रसार भी जोर पकड़ने लगा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी से पाकिस्तान को चुनौती देते हुए कहा था आतंक के अड्डों को धूल में मिला देंग अब जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये इस संकल्प को जमीन पर उतार दिया गया है तो प्रधानमंत्री उसी बिहार की धरती पर फिर से लौट रहे है।
जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। यहां वे आतंकवाद के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर लोगों को एक बार फिर बड़ा संदेश दे सकते हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद व्यस्त रहने वाला है।
प्रधानमंत्री मोदी 29 मई की सुबह 10.45 बजे सिक्किम पहुंचेंगे, जहां वे पल्लजोर स्टेडियम में सिक्किम राज्य दिवस के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर में वे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचेंगे, जहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री शाम को वापस पटना लौट आएंगे। वे करीब 5 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगें इसके साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद बीजेपी मुख्यालय तक एक विशाल रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उस रात पटना में ही रुकेंगे और अगले दिन सुबह वे बिहार के बख्तियारपुर के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी वहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
pc- aja tak
You may also like
करनाल में महाराणा प्रताप की जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम, महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में 20 युद्ध लड़े – मुख्यमंत्री
Health Tips- भूलकर भी ब्रहम मुहूर्त में ना करें ये कार्य, लक्ष्मी जी हो जाएगी नाराज
Health Tips- क्या सोते समय आपके मुंह से लार टपकती हैं, तो हो सकती हैं ये गंभीर बीमारी
ऐतिहासिक मिक्स्ड डिसेबिलिटी आईटी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
'परम सुंदरी' का टीजर जारी, दिखी सिद्धार्थ और जान्हवी की खूबसूरत केमिस्ट्री