इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि आज सुबह ही भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। इसके बाद ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया और रायपुर कोर्ट में पेश किया।
गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के सभी विधायक नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, भूपेश बघेल रायपुर जिला कोर्ट पहुंचे। बता दें आज छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आखिरी दिन था। सत्र के बीच में ही ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट किया।
आज सुबह ही पूर्व सीएम के भिलाई आवास पर ईडी का छापा पड़ा था। भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस रेड की जानकारी दी थी। भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, ईडी आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी है।
pc- nirmanshalatimes.com
You may also like
प्रतापगढ़: फर्जी CBI और इनकम टैक्स अधिकारी बनकर 5 लाख की ठगी, गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार
Dausa: जमीन विवाद को लेकर हाईवे पर भिड़े दो गुट, लाठी-भाटा जंग से मची अफरा-तफरी, पुलिस के सामने भी हुआ पथराव
पेट्रोलियम डीलरों को भारत के ऊर्जा परिवर्तन में सक्रिय भागीदार बनना चाहिए: हरदीप पुरी
विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता की पहल ; हाईटेक होंगे दिल्ली के संग्रहालय, अभिलेखागार और ई-लाइब्रेरी
गन्ना उत्पादक किसानों के एरियर का जल्द भुगतान करने के मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश