इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के सांडी कस्बे में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां दहेज लोभ की एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ रिश्तों को शर्मसार किया बल्कि इंसानियत को भी झकझौर कर रख दिया। यहां मोहल्ला सरामुल्लागंज में एक महिला को उसके पति ने इस हद तक प्रताड़ित किया कि बाके से उसकी चोटी तक काट दी। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
इसलिए काट डाली चोटी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता के पिता की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार, आरोपी पति लंबे समय से दहेज की मांग को लेकर पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। जब उसकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वह अपने साथियों के साथ ससुराल पहुंचा और घर में घुसकर पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की।
पुलिस कर रही जांच
वहीं मारपीट के दौरान पति ने बाके से पत्नी की चोटी काट डाली। घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता के पिता ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वायरल वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है। महिला के बयान और चिकित्सीय परीक्षण के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
pc- bhaskar
You may also like
मुस्लिम पिता और बेटे को मौलवी ने किया इतना परेशान कि अपना लिया हिंदू धर्म, पूरी कहानी जान हैरान रह जाएंगे आप ⑅
यूपी : अखिलेश का भाजपा पर निशाना, बंगाल में हुई हिंसा का चुनावी लाभ लेने का आरोप
घर पर चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारियां, तभी जिंदा हो गया शख्स, चमत्कार देख हैरान हो गए सब▫ ⑅
19 अप्रैल, शनिवार को इन राशि वाले जातकों को मिल सकता है अपना प्यार
प्रवासी कबड्डी महिला लीगः तेलुगु चीता, पंजाबी टाइग्रेस और तमिल लायनेस ने मारी बाजी