इंटरनेट डेस्क। 18 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने के बाद कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज वापस लौट रहे है। आज उनकी धरती पर वापसी हो रही है। बताया जा रहा हैं कि उनके परिवार वाले उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जब Axiom-4 क्रू सोमवार को इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन से अलग हुआ, तो शुभांशु के परिवार वाले चिंतित थे। वे उनकी सुरक्षित वापसी के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे थे। शुभांशु का अंतरिक्ष यान मंगलवार को दोपहर 3 बजे के आसपास धरती पर वापस आएगा।
परिवार ने कराया था रुद्राभिषेक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शुभांशु के परिवार ने सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया। शुभांशु के पिता शम्भू दयाल शुक्ला ने बताया, जब अंतरिक्ष यान अलग हो रहा था, तो हम प्रार्थना कर रहे थे। हम चुपचाप प्रार्थना करते रहे और उम्मीद करते रहे कि सब ठीक हो जाएगा। जैसे ही हमने सुना कि सब ठीक है, हमने राहत की सांस ली। हमें गर्व है कि उन्होंने यह मिशन सुरक्षित रूप से पूरा किया अब, हम उनकी
वापसी का इंतजार कर रहे है।
सात दिनों के बाद होगी घर वापसी
बताया जा रहा हैं कि अंतरिक्ष से आने के बाद भी शुभांशु शुक्ला सात दिनों तक पुनर्वास में रहेंगे, जिसके बाद वह घर लौटेंगे। मां आशा शुक्ला ने कहा, एक मां होने के नाते, मैं हमेशा अपने बच्चों के लिए प्रार्थना करती हूं, लेकिन इस मिशन की शुरुआत से, मैं हर दिन और भी अधिक प्रार्थना कर रही हूं।
pc- adda 247
You may also like
राजस्थान में छात्रों की आवाज़ बनकर बोले भाटी! चुनाव कराने की दी सलाह, बोले - 'तभी युवा आपके सपोर्ट में आएंगे....'
फरीदाबाद : बिजली विभाग की लापरवाही, बिना वेरिफाई किए भाजपा पार्षद का चालान
हिसार : पेड़ों के माध्यम से कम किया जा सकता पर्यावरण प्रदूषण:बिश्नोई
डोडा में एक और सड़क दुर्घटना, दो लोग घायल
लोहरदगा : महेन्द्र आंख में पट्टी बांधकर चढ़ाते हैं बाबा बैद्यनाथ धाम में जल