इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सियासत इन दिनों गर्म हैैं पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे को निशाने पर लेने से नहीं चूक रहे है। ऐसे में राजस्थान की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औरपूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उन्हें हटाने की साजिश रची जा रही है।
इसके बाद सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से इस बयान पर तीखा जवाब सामने आया है। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए उन्हीं की पार्टी कांग्रेस के नेता के बयान से पलटवार किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जोगाराम पटेल ने कहा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पहले ही उन्हें परफेक्ट जवाब दिया है, डोटासरा ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरे 5 साल काम करेंगे, पटेल ने आगे कहा कि अशोक गहलोत को यह समझना चाहिए कि अब उनकी कही बातें उनकी अपनी पार्टी में भी गंभीरता से नहीं ली जातीं है। मंत्री पटेल ने गहलोत को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ हेडलाइंस में बने रहने की कोशिश छोड़ देनी चाहिए और राज्य की जमीनी सच्चाई का सामना करना चाहिए।
pc-amar ujala
You may also like
प्री-डायबिटीज़: अगर डायबिटीज़ का ख़तरा है, तो ये बातें जानना ज़रूरी है
आमेर किले की दीवारों में दबी हैं सदियों पुरानी चीखें? वीडियो में जानिए वो खौफनाक राज़ जो आज भी लोगों को डराते है
पुलिस थाने में घुसते ही बोला आरोपी, 'मैंने कई लाशें दफनाईं', मगर अब मेरी जान को है खतरा, कबूलनामा देखकर पुलिस को भी आग गया पसीना
गोवा से 150 किमी की दूरी पर हैं ये खूबसूरत जगहें, घूमने का बनाएं प्लान
Boss ने छुट्टी पर गई महिला से कर दी ऐसी डिमांड, सुनते ही हुई आगबबूला