Regional
Next Story
Newszop

Weather update: राजस्थान में थमा बारिश का दौर, जान ले अगले तीन से चार दिन कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

Send Push

इंटरनेट डेस्क। मानसून अब विदाई की और हैं, ऐसे में अब धीरे धीरे बारिश का दौर भी कम होता दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो प्रदेश में कुछ एक जगहों को छोड़ बारिश नहीं हो रही है। गुरुवार को प्रदेशभर में मौसम सामान्य बना रहा। हालांकि मौसम विभाग ने पूर्व में इस सप्ताह के अंत में बारिश होने का अनुमान जताया था। लेकिन बारिश हुई नहीं है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन चार दिन तक भी प्रदेश में कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं।

भारी बारिश के आसार नहीं
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में जोरदार बारिश के कोई आसार नहीं हैं। आगामी 24 घंटों के दौरान भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर और कोटा संभाग में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ कुछ इलाकों में बौछारें जरुर गिर सकती है। लेकिन कही भी भारी बारिश या फिर तेज बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। पश्चिमी राजस्थान में शनिवार से मौसम पूरी तरह से शुष्क रह सकता है।

तापमान हो रहा स्थर
जानकारी के अनुसार राजस्थान में पारा 27 से 38 डिग्री के बीच बना हुआ है। गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक गर्म शहर पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर रहा। वहां 37.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया हैं। दिन में अच्छी धूप खिल रही है लेकिन सुबह और शाम को हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। इस बार पूरे राजस्थान में जोरदार बारिश हुई है। खासकर पूर्वी राजस्थान पूरी तरह से तरबतर रहा।

pc- parbhat khabar

 

Loving Newspoint? Download the app now