इंटरनेट डेस्क। भारत की और से पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा की और से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। जयपुर में भी इसका आयोजन हुआ तो सीएम सहित कई नेता मौजूद रहे। उनके साथ भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य भी थे। ऐसे में एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें तिरंगे से उनको पसीना पोंछता देखा जा रहा है। हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए सफाई दी और कहा की वो तिरंगा नहीं था।
बालमुकुंद ने बताया कांग्रेस की चाल
बालमुकुंद आचार्य से तिरंगे से मुंह पोंछने वाले वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो बीजेपी नेता ने कहा, तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के विजय और वीर सेनाओं की जीत के लिए निकाला गया। यह एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा थी, लेकिन कांग्रेसियों ने इस पर भी राजनीति शुरू कर दी, उन्होंने कहा कि एक वीडियो को काट-छांट कर चलाया जा रहा है कि मैंने तिरंगे से पसीना पोछा है।
क्या कहा विधायक ने
विधायक ने कहा की उनकों किसी ने यह सफेद और हरे रंग का कपड़ा पकड़ा दिया जिसे मैंने माथे से लगाया और चूमा, लेकिन फिर भी कई लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने आगे भी यही कहा की यह वीडियो कांट छाटकर बनाया गया है। उन्होंने इसकों लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
You may also like
शैतान फिल्म की एक्ट्रेस ने किया खुलासा, निर्देशक ने सीन में असली में टॉयलेट करने के लिए कहा और मैं बहुत खुश थी...
बिहार के सारण में मॉब लिंचिंग की घटना, पीड़ित परिवार और पुलिस ने क्या बताया?
भगवान गणेश ने श्रीकृष्ण पर लगाए थे चोरी के आरोप, जाने ये पौराणिक कथा
राजस्थान का सबसे भूतिया गाँव जहां 200 साल पहले रात के अंधेरे में गायब हो गए 5000 परिवार, वीडियो में खौफनाक कहानी देख सूख जायेगा हलक
ट्रैविस केल्स ने टेलर स्विफ्ट के गिटार पर मजेदार बोली लगाई