PC: patrika
जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में हाल ही में चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा ने चौथी मंजिल से कूद कर अपनी जान गवा दी। इसी मामले में जांच की जा रही है जो एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। शिक्षा विभाग की टीम ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट लगभग तैयार कर ली है। जो आज राज्य सरकार को सौंपी जाएगी। लेकिन रिपोर्ट में ऐसा खुलासा हुआ है जिस से जांच संवेदनशील मोड़ पर पहुंच गई है।
जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तब प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या या दुर्घटना बताया गया। लेकिन परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया। उनका कहना है कि स्कूल ने न सिर्फ लापरवाही ही नहीं की बल्कि सच को छुपाने की भी कोशिश कर रहे हैं।
क्लासमेट्स ने किया ये खुलासा
शिक्षा विभाग की जांच टीम ने अमायरा की क्लास के बाकी बच्चों से भी बातचीत की। इस दौरान दो छात्रों ने ये जानकारी दी कि जिस दिन ये घटना हुई उस दिन अमायरा ने खुद कहा था कि वह स्कूल नहीं आना चाहती थी। एक नौ साल की बच्ची के लिए ऐसा कहना इस केस की जांच को नई दिशा देता है। ये सवाल भी सामने आ रहा है कि आखिर वह स्कूल आने से मना क्यों कर रही थी और वो किसके दबाव और डर के वजह से ऐसा कह रही थी?
स्टूडेंट्स द्वारा दिए गए इस बयान की पुष्टि के लिए अमायरा के माता-पिता और करीबी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जाएगी। जांच अधिकारी यह समझना चाहते हैं कि क्या अमायरा को पहले से कोई मानसिक परेशानी थी या उसे स्कूल में कोई परेशान कर रहा था।
स्कूल पर लगे ये आरोप
अमायरा के परिवार ने स्कूल पर बुलिंग के आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार कुछ बच्चे अमायरा को काफी समय से बुली कर रहे थे। परिजनों का दावा है कि उन्होंने इस बारे में सितंबर में स्कूल प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन इस मामले में उन्होंने कोई कार्रवाही नहीं की। इसके अलावा परिवार ने एक साल पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी, मगर स्कूल ने उसे नजरअंदाज कर दिया।
सरकार को आज सौंपी जाएगी रिपोर्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जांच टीम को अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए दो दिन का और समय दिया। उम्मीद है कि टीम आज, यानी गुरुवार को अपनी फाइंडिंग्स सरकार को सौंप देगी।
You may also like

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किया शादी की तारीख पर बड़ा खुलासा... वर्ल्ड कप के बाद ये है प्लान, जॉर्जियाना रोड्रिगेज के लिए सरप्राइज?

मुझे माफ करना, इनके साथ और नहीं रह सकती... तेलंगाना की एक महिला ने चींटियों के डर से किया सुसाइड, वजह चौंकाने वाली

मामूली अपराध भी बताएं नहीं तो... बिहार चुनाव के बीच कैंडिडेट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया महत्वपूर्ण फैसला

'एक्शन थ्रिल का वो लेवल गायब', The Family Man 3 के ट्रेलर के चार डायलॉग पर बजी तालियां, इस कॉमेंट ने बढ़ाई चिंता

वन्दे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ पर टाऊन हाल में किया गया जिलास्तरीय आयोजन





