PC: abplive
भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। हाल ही में जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिए तो पाकिस्तान ने भी भारत की कई जगहों पर ड्रोन से हमले किए लेकिन पाकिस्तान की इन नापाक कोशिशों को भारत ने नाकाम कर दिया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान परमाणु हमले की भी धमकी दे चूका है जिस से परमाणु हथियारों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। परमाणु हमला जब भी किया जाता है तो उसके बाद बारिश होती है और उसकी हर एक बूंद जहर बन जाती है। इसी बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
परमाणु बम एक ऐसा हथियार है, जो कि विस्फोट होने वाले मिसाइलों से कहीं ज्यादा घातक है और लाखों की संख्या में लोगों को मार सकता है। यह विस्फोट के तुरंत बाद रेडिएशन छोड़ता है जिस से बहुत अधिक खतरा पैदा हो जाता है। यानी विस्फोट से तबाही करने के साथ साथ ये रेडिएशन से भी तबाही करता है।
अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम से हमले किए थे। उस समय रेडिएशन से हजारों लोगों की मौत हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार उस समय 80,000 से ज्यादा लोग मरे थे।
परमाणु हमले के बाद जो बारिश होती है उसे रेडियोधर्मी बारिश या फिर काली बारिश कहा जाता है। इसे बेहद ही खतरनाक माना जाता है। इसमें रेडियोएक्टिव कण, धूल और राख के तत्व होते हैं।
इस बारिश में गिरने वाली बूंदे भी काली होती है और सामान्य बारिश से बेहद अलग दिखती है। इस जहरीली बारिश से लोगों के शरीर में जलन होती है। इस बारिश का कई सालों तक असर होता है और इससे लोगों की मौत भी हो जाती है.
You may also like
पाकिस्तान के पांच टुकड़े होने चाहिएः दरगाह दीवान
भारत अद्भुत देश है, शहनाई के साथ सीमा पर नगाड़े भी बज रहे : शिवराज सिंह
ट्रम्प का दावा- भारत-पाकिस्तान में युद्धविराम पर सहमति
बलरामपुर : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की सीधी पहुंच, बसकेपी समाधान शिविर में पहुंचे कलेक्टर कटारा
बलरामपुर : जनता तक योजनाओं की जानकारी का सशक्त माध्यम है जनमन पत्रिका