Next Story
Newszop

Rajasthan: डीसीपी राशि डोगरा की विदाई पार्टी में पहुंचे जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन, सितारों को देख हर कोई रह गया....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में हाल ही में कई आईपीएस अधिकारियों तबादले हुए है। ऐसे में कई अधिकारी अब अपने ऑॅफिसों से विदा हो रहे है। इसी कड़ी में जयपुर (उत्तर) की डीसीपी राशि डोगरा डूडी की विदाई पार्टी बुधवार को न केवल विभागीय गरिमा बल्कि बॉलीवुड की चमक से भी सराबोर रही। राजस्थान पुलिस की यह विदाई पार्टी इस बार कुछ खास बन गई जब इसमें अभिनेता जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन जैसे फिल्मी सितारे शामिल हुए।

image

पहुंचे थे दोनों अभिनेता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राशि डोगरा डूडी के स्थानांतरण पर आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें शाही अंदाज़ में बग्घी में बैठाकर भावभीनी विदाई दी गई। इसी कड़ी में जयपुर (उत्तर) की डीसीपी रहीं राशि डोगरा डूडी का तबादला जयपुर ग्रामीण एसपी के पद पर किया गया है। विदाई के अवसर पर विभागीय स्टाफ ने बग्घी में बिठाकर उन्हें कार्यालय से विदा किया, इस विदाई में खास बात यह रही कि अभिनेता जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन भी पहुंचे।

image

फिल्म शूटिंग कर रहे थे
दोनों अभिनेता इन दिनों जयपुर में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मौजूद हैं और डूडी के प्रति सम्मान जताने के लिए विशेष रूप से डीसीपी कार्यालय पहुंचे। पुलिसकर्मियों और अधिकारियों में दोनों सितारों को देखकर जबरदस्त उत्साह नजर आया। हर कोई उनके साथ एक तस्वीर लेना चाहता था और दोनों ने भी बिना हिचक स्टाफ के साथ बातचीत की, फोटो खिंचवाई और पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। इस अवसर पर राशि डोगरा डूडी ने भी अपने स्टाफ के साथ भावुक विदाई साझा की।

pc- x.com

Loving Newspoint? Download the app now