इंटरनेट डेस्क। चीन के विदेश मंत्री भारत की यात्रा पर थे। अब उनकी यात्रा के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि विदेश मंत्री वांग यी की नई दिल्ली यात्रा के दौरान भारत-चीन ने सीमा प्रबंधन और नियंत्रण पर नया समझौता किया है। वांग यी 18 से 19 अगस्त तक नई दिल्ली दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने भारत के एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ व्यापक बातचीत की।
क्या कहा चीन ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में संवाद तंत्र को फिर से शुरू करने, पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को गहरा करने, बहुपक्षवाद को बनाए रखने, वैश्विक चुनौतियों से संयुक्त रूप से निपटने और एकतरफा धमकियों का विरोध करने पर सहमति जताई।
क्या कहा माओ ने
जनकारी के अनुसार माओ ने कहा, सीमा के प्रश्न पर दोनों पक्षों ने नए साझा समझौतों पर सहमति जताई, जिसमें सामान्यीकृत प्रबंधन और नियंत्रण, सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखना, संवेदनशील क्षेत्रों को उचित रूप से संबोधित करना और जहां शर्तें अनुकूल हों वहां सीमा वार्ता शुरू करना शामिल है।
pc-aaj tak
You may also like
Impeachment Motion Against Justice Yashwant Varma: कैश जलने के मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा पर महाभियोग चलेगा या नहीं?, जानिए किस आधार पर ये तय होगा
नीतीश कुमार के कार्यक्रम में नारेबाजी, अल्पसंख्यकों से संवाद करने पटना के बापू सभागार पहुंचे थे बिहार सीएम
How to check PF Balance:एक कॉल में जानें PF बैलेंस! सेव कर लें ये दो नंबर, 99% लोग नहीं जानते आसान सा तरीका
हाजीपुर में एक-47 मामले में एनआईए की छापेमारी
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थी सृष्टिˈˈ की रचना जानिए पूरी कहानी