Joke 1:
पप्पू - पिताजी कोई बाहर दरवाजे पर आया है।
पिता जी - कौन है?
बच्चा - जी कोई मूंछ वाला है।
पिताजी - कह दो नहीं चाहिए।
Joke 2:
टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,
टीटी- टिकट दिखा,
चिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
चिंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है।
Joke 3:
पत्नियां बहुत समझदार होती हैं....
दूसरो के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं...
बल्कि घुमाकर कहती हैं...अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है....
बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है
Joke 4:
बेटा - पापा कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है।
पापा - क्यों?
बेटा - 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी।
पापा - ये लो 10 रुपए, 30 लाख की बस में जाएगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी।
Joke 5:
पड़ोस की औरतें आपस में बात कर रही थी.....
बहन बाकी तो सब ठीक है लेकिन अगर हम चांद पर बस जाएंगे तो करवाचौथ कैसे मनाएंगे.......
पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा", अभी मैं मीटिंग में हूं,बाद में बात करता हूं।
थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फोन आया,
पड़ोसन: क्या आप फ्री है, आपको डिस्टर्ब तो नहीं किया....
पति: अरे नहीं, आप हुकुम कीजिए.....
पड़ोसन: मुझे कोई काम नहीं है, आपकी पत्नी को कुछ बात करनी है, लो बात करो.....
पत्नी: शाम को घर आना तो Iodex लेते आना ........
You may also like

फतेहपुर में भीषण हादसा: खागा की कार्यपालक पदाधिकारी की कार को DCM ने मारी टक्कर, हालत नाजुक

फोन की बैटरी को चुपचाप खत्म कर रहा है यह एक्सेसरी! 90% यूजर्स को नहीं पता Tempered Glass का यह खेल!

लकी अली ने जावेद अख्तर पर किया तीखा कटाक्ष, जानें क्या कहा!

Election Commission Issues Notice To 1000 BLOs In Bengal : चुनाव आयोग ने बंगाल में 1000 बीएलओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस, SIR से जुड़ा है मामला

क्या कॉफी सच में आपका मूड बेहतर कर सकती है? जानें क्या कहती है रिसर्च!





