इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला देखने को मिला, इस मैच में आरआर के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस मैच में वैभव ने 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ रिकॉर्ड भी बना दिया। वैभव आईपीएल में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने 14 साल में ये काम किया है। वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने 35 गेंदों पर शतक जमाया और रिकॉर्ड बना दिया। वह इसी के साथ आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। वैभव ने शुरुआत से ही तेजी दिखाई और ताबड़तोड बल्लेबाजी की।
उन्होंने 50 रन बनाने के लिए छह छक्के और चार चौकों का सहारा लिया। वैभव की ये फिफ्टी आईपीएल-2025 की सबसे तेज फिप्टी है। इससे पहले निकोलस पूरन ने इसी सीजन 18 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी। इसके अलावा वह राजस्थान के लिए सबसे तेज आईपीएल फिफ्टी बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के खिलाफ पिछले सीजन 13 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
हाईवे किंग फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा! NIA की कार्रवाई में खालिस्तानी कनेक्शन आया सामने, 3 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी
Rajasthan weather update: भारी बारिश और ओले गिरने का जारी हुआ है अलर्ट, 4-5 दिन प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम
बड़ी खबर LIVE: पाकिस्तान ने लगातार 12वें दिन तोड़ा सीजफायर, LoC के 8 इलाकों में की फायरिंग
ATM से कैश निकालने की रफ्तार तेज हुई, कुछ राज्यों में 8% तक बढ़ा उपयोग
अगर पुलवामा की रिपोर्ट आती तो पहलगाम नहीं होता, RJD नेता मनोज झा ने सरकार को घेरा