Joke 1:
मेरी 2000 के नोटो वाली गड्डी नहीं मिल रही ?...
उस पर लाल रंग का रबड बैंड चढा था।
Wife .. ये लो लाल रंग का रबड बैंड...
मरे जा रहे हैं रबड बैंड के लिए !
Joke 2:
ज्योतिषी -- तुम्हारी हस्तरेखा कहती है।
तुम्हारे घर के नीचे बहुत धन है, किंतु यह..
तुम्हारे किसी उपयोग या काम नहीं आएगा।
मैं बोला -- सही कहा पंडित जी,
मेरे फ्लैट के ठीक नीचे..
"स्टेट बैंक ऑफ इंडिया" है।

Joke 3:
इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर स्लोगन पढ़ा तो मैं भाव विभोर हो गया ..
"अगर आपके कोई फैन नहीं है तो यहाँ से ले जाइए "..
गोलगप्पे के ठेले पर एक स्लोगन लिखा था ..
गोलगप्पे खाने के लिए दिल बड़ा हो ना हो , मुँह बड़ा होना चाहिए ..
फल भंडार वाले ने तो स्लोगन लिखने क़ी हद ही कर दी .
"आप कर्म करिए , फल तो हम दे देंगे "..
घड़ी वाले ने एक गजब स्लोगन लिखा ..?
भागते हुए समय कॊ दीवार पर टांगे या हाथ पर बांधे
बालों के तेल क़ी एक कंपनी ने हर प्रोडक्ट पर एक स्लोगन लिखा ..
भगवान ही नहीं , हम भी बाल बाल बचाते है ..
शराब की दुकान पर लिखा स्लोगन - बोतल शराब की खुद
"खाली" होकर🍾
दूसरों को "फुल" कर देती है !!

Joke 4:
एक व्यापारी KBC में हॉट सीट पर !
अमिताभ बच्चन - फोन ए फ्रेन्ड में आप किस से बात करना चाहेंगे ?
व्यापारी - सुरेश अग्रवाल- गांधीनगर
अमिताभ बच्चन - ये कौन है; आपके दोस्त, रिश्तेदार ?
व्यापारी - नहीं सर ! पेमेन्ट लेना है। फोन नहीं उठाता है! आप कॉल करेगें तो जरूर उठायेगा पेमेन्ट का तकादा करेंगे ! सारी दुनिया सुनेगी। यदि यहाँ से कुछ नहीं जीता और वहाँ से पेमेंट आ गया तो मेरा काम हो जायेगा।
अमिताभ बच्चन - सर आपके चरण कहाँ है !
Joke 5:
दो वकील मित्र होटल से पी कर कार से लौट रहे थे कि आगे देखा पुलिस बैरिकेड है
पता चला कि ड्रिंक एंड ड्राइव वालों की चेकिंग चल रही है
गाड़ी किनारे रोक कर दोनों वकील साहबान उतर के पीछे की सीट पर बैठ गये
पुलिसवालों ने पूछा- ड्राइवर कहाँ है?
वकील साहबान- वो तो पुलिस के नाम से डर कर भाग गया
पुलिस - ठीक है, ठीक है... गाड़ी आगे बढ़ाओ
वकील साहबान- हम नहीं चला सकते, हमने पी रखी है, हम पीने के बाद गाड़ी नहीं चलाते
पुलिसवालों ने एक कांस्टेबल को भेजा...
जो गाड़ी ड्राइव करके इन्हें घर छोड़कर आया...
You may also like
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दी 'चेतावनी'
वीडियो गेम विवाद: महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं ने शिवराज सिंह से की शिकायत, मंत्री कोकाटे बोले- मानहानि केस करूंगा
तमिलनाडु : अस्पताल में भर्ती सीएम ने 'उंगलुदन स्टालिन' शिविरों की प्रगति को लेकर मांगा हिसाब-किताब
धनखड़ के इस्तीफे पर सरकार को तत्काल स्पष्टीकरण देना चाहिए : अशोक गहलोत
चांदी ऑल-टाइम हाई पर, कीमत 1.14 लाख रुपए प्रति किलो के पार