इंटरनेट डेस्क। मशहूर सिंगर सोनू निगम हमेशा किसी ना किसी कारण के बयानों में आ जाते है। इन दिनों वो एक बार फिर से विवाद में फंस गए हैं, बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक इवेंट में सिंगर द्वारा दिया गया बयान चर्चा में आ गया है, इसके लेकर कन्नड़ समुदाय नाराज हो गया है और कन्नड़ समर्थक संगठन ने सिंगर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कन्नड़ समुदाय ने अपने शिकायत में कहा कि सोनू निगम ने एक कन्नड़ गाने की मांग करने वाले फैन के आग्रह की तुलना एक गंभीर आतंकी घटना से की, जिससे कन्नड़ समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं, सोनू ने कहा, “यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ था ना, यही कारण है जो तुम कर रहे हो, जो अभी किया था, देखो तो सामने कौन खड़ा है।
वीडियो में सोनू निगम कहते हैं, मुझे बुरा लगा जब एक छोटा लड़का मुझसे बार-बार कन्नड़ गाना गाने की ज़िद कर रहा था, यही व्यवहार है जो पहलगाम जैसी घटनाओं की जड़ में होता है, देख लो, सामने कौन खड़ा है इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर सोनू निगम की आलोचना हो रही है।
pc- hindustan
You may also like
आँखों की रोशनी और नजर तेज करने के तरीके – चश्मा उतारने के घरेलू नुस्खे 〥
ककोड़ा की सब्जी में होती है मांस से 50 गुना ज्यादा ताकत 〥
पेट की गैस छोड़ते वक़्त भूलकर भी ना रोके, जाने क्यों 〥
टोटका नहीं वैज्ञानिक बात है, सोने से पहले तकिए के नीचे रख दें नींबू, मिलेंगे गजब के फायदें 〥
'साँप के डंक' मारने का इलाज जरूर पढ़ें, पता नहीं कब आपके काम आ सकता है 〥