इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर थम चुका हैं, तेज बारिश नहीं हो रही हैं, इसके साथ ही कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को गर्मी सता रही है। दोपहर के बाद ऐसी उमस हो जाती हैं जो लोगों को परेशान कर देती है। हालांकि मौसम विभाग की माने तो मौसम ने फिर करवट ली है, मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर और दौसा के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।
कम रहेगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो अगले एक हफ्ते में राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी। पश्चिमी राजस्थान में 10 अगस्त से उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी राजस्थान में भी बारिश की रफ्तार धीमी रहेगी, लेकिन 9 अगस्त से उत्तर-पूर्वी इलाकों में बारिश बढ़ेगी।
15 अगस्त बाद बढ़ेगी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो 15 से 21 अगस्त के बीच राजस्थान में बारिश की रफ्तार बढ़ेगी। खासकर दक्षिणी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, जबकि बाकी हिस्सों में सामान्य बारिश की उम्मीद है, यह दौर किसानों के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
pc- firstindianews.com
You may also like
Cricket News : IND vs ENG गंभीर के प्लान से इंग्लैंड हक्का-बक्का, गैरी कर्स्टन ने दी जोरदार प्रतिक्रिया
इस जुलाई में चीन का सीपीआई पिछले साल के बराबर रहा
शी चिनफिंग ने सिंगापुर की 60वीं वर्षगांठ पर सिंगापुर के राष्ट्रपति थारमान थार्मन को बधाई संदेश भेजा
Cricket News : वसीम अकरम ने किया खुलासा– क्यों इस भारतीय गेंदबाज को मानते हैं दुनिया का बेस्ट
इस IPO के GMP ने खुलने के पहले ही मचा दी हलचल, दिखा रहा है 21% प्रीमियम, चेक करें डिटेल्स