इंटरनेट डेस्क। हिमालय की गोद में बसा छोटा सा देश नेपाल इस समय हिंसा की आग में झुलस रहा है। यहा देश के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक ने पद से इस्तीफा सौंप दिया हैं और इसके साथ ही उनके घरों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है। इतना ही अब हिंसा में देश के पूर्व पीएम की पत्नी को जलाकर मार दिया गया है। देश के नेताओं को भगाभगाकर पीटा जा रहा है। वहीं नेपाल सेना ने पहले घोषणा की थी कि वह मंगलवार रात 10 बजे से सुरक्षा अभियानों की कमान संभालेगी।

सेना ने संभाली कमान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसी के साथ प्रदर्शनों के बीच नेपाली सेना ने सुरक्षा अभियानों की कमान संभाल ली है और नेपाल सेना ने मंगलवार को त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कब्जा कर लिया, जब प्रदर्शनकारियों ने शाम को हवाई अड्डे के परिसर में घुसने की कोशिश की। प्रदर्शनों के मद्देनजर हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं आंशिक रूप से स्थगित कर दी गईं।
लगा दी आग
प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के घरों में आग लगा दी, देश के अन्य नेताओं के घरों को आग के हवाले कर दिया। वहीं सेना ने सरकार के मुख्य सचिवालय भवन, सिंह दरबार पर भी कब्जा कर लिया। प्रदर्शनकारियों को बाहर निकालने के बाद सेना परिसर में घुस गई और नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। आंदोलनकारियों के एक समूह द्वारा यहां पवित्र पशुपतिनाथ मंदिर के द्वार पर तोड़फोड़ करने की कोशिश के बाद भी सेना ने हस्तक्षेप किया।

क्यों हैं आक्रोश
नेपाल में ओली सरकार के भ्रष्टाचार, उसकी आम लोगों के प्रति उदासीनता के साथ ही मंत्रियों और अन्य प्रभावशाली हस्तियों के बच्चों की फिजूलखर्ची वाली विलासतापूर्ण जीवनशैली को लेकर भी काफी गुस्सा है। इसके खिलाफ जेन-जी समूह पिछले कुछ समय से अभियान चला रहे थे। उन्होंने इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्मों पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करके इसके लिए धन स्त्रोतों पर सवाल उठाए थे। उनका कहना है कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खत्म करने का प्रयास था।
pc- thestatesman.com, ap7am.com,hindustan
You may also like
चार बच्चों के बाप को दिल दे बैठी` पांच बच्चों की मां घर से हुई फरार फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लिया` पति का बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
खाने से पहले थाली के चारों ओर जल` क्यों छिड़कते हैं? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है` लिवर की संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
76 की भीड़ में 79 ढूंढ़ने के लिए चाहिए तेनालीराम सी बुद्धि, क्या आपमें है खोजने का दम