इंटरनेट डेस्क। एक्टर रणवीर सिंह की बड़ी फिल्म डॉन 3 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। खबर है कि रणवीर, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ जल्द अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। डॉन 3 जिसे फरहान अख्तर डायरेक्ट करने वाले हैं, खबर है कि अब बहुत जल्द इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है।
फिल्म पिछले काफी समय से अलग-अलग परेशानियों के कारण अटकी हुई थी, मगर अब मेकर्स इसपर जल्द से जल्द काम शुरू करने का प्लान कर रहे हैं, बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉन 3 अगले साल की शुरुआत में शूट होनी शुरू होगी।
रणवीर सिंह जिन्होंने शाहरुख खान को इस फ्रेंचाइजी में रिप्लेस किया, उन्हें शाहरुख की जगह आने के लिए ऑनलाइन काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। फरहान और रणवीर ने खुद ये फैसला किया कि वो इस मामले के थोड़ा ठंडा होने का इंतजार करेंगे, वहीं रणवीर को भी अपने रोल के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होना था जिसके लिए उन्हें मार्शियल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेनी थी।
pc- aaj tak