इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने एक बार फिर से सरकार को निशाने पर लिया है। जी हां कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार 8 अगस्त को अन्य सेवाओं से चयनित 4 अधिकारियों को प्रोबेशन पर आईएएस में शामिल किया गया। इनमें डॉ. नीतीश शर्मा, अमिता शर्मा, नरेंद्र कुमार मंघानी और नरेश कुमार गोयल के नाम शामिल हैं। सभी अधिकारी सामान्य वर्ग से आते हैं।
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। डोटासरा ने इस चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, एमबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग से किसी अधिकारी का चयन नहीं होना, भाजपा सरकार की जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होंने एक्स पर लिखी पोस्ट में आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की जवाबदेही पूरे समाज के प्रति नहीं बल्कि एक वर्ग विशेष तक सीमित रह गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यही वजह है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं।
pc- theprint.in
You may also like
'अमिताभ बच्चन खुद आए थे वाइपर लेकर पानी निकालने', बिग बी के बंगले प्रतीक्षा में भरा पानी, वीडियो देख लोग हैरान
Youtube से सीखी चोरी, फिर सामान बेच खरीदा बुलेट, बचने के लिए लगाया ऐसा दिमाग की चकरा गई पुलिस
भोजपुरी क्वीन पाखी हेगड़े की BJP में एंट्री का रास्ता साफ! सम्राट चौधरी से खास मुलाकात, पवन सिंह से पहले मारा नंबर
आपकी नींद ब्लड शुगर पर डाल रही असर, अच्छी हेल्थ के लिए इतने बजे सोना जरूरी
खय्याम की याद में तालत अजीज का अनुभव: लता जी के साथ रिकॉर्डिंग की कहानी